बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: छठ महापर्व पर निशुल्क झोला वितरण कर लोगों को किया जागरूक

कार्यक्रम के दौरान टीम ने लोगों और दुकानदारों से पॉलीथिन की थैली का उपयोग नहीं करने का आग्रह किया. वहीं, एसोसिएशन अध्य्क्ष पंकज कुमार ने लोगों को पॉलीथीन से होने वाली हानि की जानकारी दी. इस दौरान टीम के सदस्यों ने लोगों के बीच जूट के झोले बांटे.

By

Published : Oct 31, 2019, 11:33 PM IST

निशुल्क झोला वितरण कर किया जागरूक

पटना: लोक आस्था का पर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर ऑल बिहार टेंट डेकोरेटर्स वेल्फेयर एसोसिएशन ने आम लोगों से पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने की अपील की है. वहीं, मौके पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जागरूकता अभियान चलाते हुए लोगों को निशुल्क कपड़े का झोला बांटा. साथ ही लोगों को प्लास्टिक की चीजें नहीं अपनाने का प्रण भी दिलवाया.

कार्यक्रम में किया गया झोला वितरण

'प्लास्टिक पर रोक का किया समर्थन'
बता दें कि कार्यक्रम के दौरान टीम ने लोगों और दुकानदारों से पॉलिथीन की थैली का उपयोग नहीं करने का आग्रह किया. एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरणा लेते हुए हमने यह कदम उठाया है. भारत में प्लास्टिक पर लगे रोक की हम सराहना करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने निशुल्क कपड़े के झोले बांटकर लोगों को प्लास्टिक के खतरों से आगाह किया है.

निशुल्क झोला वितरण कर लोगों को किया जागरूक

पहल की लोगों ने की सराहना
मौके पर संस्था ने पॉलिथीन से होने वाले नुकसान के बारे में भी लोगों को विस्तार पूर्वक बताया. साथ ही कार्यक्रम में पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए लोगों को कपड़ा, जूट, कैनवास, नॉयलान और कागज के बैग का इस्तेमाल का विकल्प भी सुझाया गया. बता दें कि लोगों ने युवाओं की इस पहल की जमकर सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details