पटना:बिहार में महागठबंधन की सरकार है. आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के साथमुख्यमंत्री नीतीश कुमारकभी ट्विटर और सोशल मीडिया को लेकर तरह-तरह के बयान देते थे लेकिन अब स्थितियां बदल चुकी है. दोनों खूब सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. राजनीतिक रूप से तो इसका प्रयोग हो ही रहा है लेकिन अब सरकारी स्तर पर भी सोशल मीडिया का प्रयोग योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने, जानकारी देने और जागरूक करने में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:Bihar Police ऑनलाइन करेगी आपकी समस्याओं का समाधान, हर दिन 1 घंटा सोशल मीडिया पर लाइव रहेंगे SP
सोशल मीडिया पर बिहार का सरकारी विभाग: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से तो विभागों को विशेष निर्देश भी दिया गया है. यही नहीं सभी जिला प्रशासन को भी सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से करने के लिए विशेष रूप से कहा गया है और उनकी रैंकिंग भी हो रही है. पटना जिला इस मामले में सबसे ऊपर है. हालांकि कुछ जिला अभी भी फिसड्डी बने हुए हैं लेकिन विभागों की बात करें तो सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सोशल मीडिया के प्रयोग करने में अभी सबसे आगे चल रहा है.
जनसंपर्क और स्वास्थ्य विभाग आगे:आईपीआरडी के बाद स्वास्थ्य विभाग और गृह विभाग आगे है. जहां फेसबुक में अभी बिहार सरकार का जो विभाग नंबर वन है, वह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग है. वहीं ट्विटर के प्रयोग करने में स्वास्थ्य विभाग आगे चल रहा है. इनका लाखों में फॉलोअर्स हैं. सूचना जनसंपर्क विभाग तो बुलेटिन भी चला रहा है.
सीएम सचिवालय के साथ ही तेजस्वी का विभाग भी एक्टिव: सोशल मीडिया के प्रयोग के लिए सीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष रूप से टीम बना रखा. वहीं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जनसंपर्क विभाग के मंत्री सोशल मीडिया के प्रयोग करने में आगे चल रहे हैं. उसके अलावा भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी सहित कई विभागों के मंत्री सोशल मीडिया का प्रयोग कर विभागों की योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचने में लगे हैं.
फेसबुक पर प्रमुख विभागों की स्थिति: आईपीआरडी के फेसबुक पेज पर 5.81 लाख फॉलोअर्स हैं. बिहार पुलिस के 2.35 लाख फॉलोअर्स, स्वास्थ्य विभाग के 73 हजार फॉलोअर्स, कृषि विभाग के 45 हजार, गृह विभाग के 19 हजार और उद्योग विभाग के 17 हजार फॉलोअर्स हैं. वहीं ऊर्जा विभाग को 16 हजार फॉलोअर्स फेसबुक पेज पर फॉलो करते हैं.