बिहार

bihar

मसौढ़ी में ऐपवा ने किया प्रदर्शन, पुलिस की पिटाई से महिला की मौत का विरोध

By

Published : Dec 17, 2022, 4:15 PM IST

मसौढ़ी में शराब तलाशी के दौरान पुलिस की पिटाई से घायल महिला की मौत के विरोध में ऐपवा ने प्रदर्शन (AIPWA protested in Masaurhi) किया. ऐपवा ने आरोपी दारोगा को बर्खास्त करने की मांग की. साथ ही पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की. पढ़ें पूरी खबर..

मसौढ़ी में ऐपवा ने किया प्रदर्शन
मसौढ़ी में ऐपवा ने किया प्रदर्शन

मसौढ़ी में ऐपवा ने किया प्रदर्शन

पटनाःबिहार की राजधानी पटना से सटेमसौढ़ीमें अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) (All India Progressive women association) ने सोनवा देवी नाम की महिला की मौत के विरोध में शनिवार को प्रदर्शन किया. ऐपवा ने आरोप लगाया है कि शराब की तालाशी को लेकर पुलिस ने महिला की पिटाई कर दी. इससे उसकी मौत हो गई. ऐपवा ने महिला के परिजन को मुआवजा सहित आरोपी दारोगा को बर्खास्त करने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः मसौढ़ी में पुलिस पिटाई के पीड़ित से मिले सांसद- बोले, 'पुलिस रक्षक के बजाय भक्षक बन रही है'

पुलिस की पिटाई से हुई सोनवा देवी की मौत:पुलिस की पिटाई से हुई सोनवा देवी की मौत की घटना के बाद गांव से लेकर शहर तक लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. एक्साइज पुलिस और मसौढ़ी थाना के दरोगा पर कार्रवाई करने की मांग की जा रह है. इसी कड़ी में ऐपवा मसौढी शहर में विरोध मार्च निकाला. ऐपवा की राज्य सचिव शशि यादव ने कहा कि हासांडीह में पुलिस ने बर्बर तरीके से महिलाओं पर लठाईयां बरसाई. इससे सोनवा देवी की मौत हो गई.

10 लाख रुपया मुआवजा और दारोगा को बर्खास्त करने की मांगः शशि यादव ने कहा कि पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई में दर्जनों महिला-पुरुष घायल हो गए. मुकेश की दुकान को तहस-नहस कर दिया गया. हमलोग पूछना चाहते हैं कि आखिर इनलोगों की क्या गलती थी. रिकार्ड रहा है कि जिन लोगों की पुलिस ने पिटाई की, उनलोगों ने कभी शराब का सेवन नहीं किया था. हमलोगों की मांग है कि सोनवा देवी के परिजन को 10 लाख का मुआवजा मिले और मसौढ़ी थाना के दारोगा और आबकारी विभाग के दारोगा को बर्खास्त किया जाए.

शराब खोजने गई पुलिस ने बरसाई थी लाठियां: 9 दिसंबर को देर शाम एक्साइज पुलिस शराब खोजने को लेकर हांसाडीह में छापेमारी की गई थी. इसी दौरान हांसाडीह गांव के ग्रामीणों की बर्बर तरीके से पिटाई की थी. इसमें एक महिला सोनवा देवी घायल हो गई, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इसको लेकर जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. एक्साइज पुलिस और मसौढ़ी थाना के दारोगा पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है.


"हासांडीह में पुलिस ने बर्बर तरीके से महिलाओं पर लठाईयां बरसाई. इससे सोनवा देवी की मौत हो गई. साथ ही दर्जनों महिला-पुरुष घायल हो गए. हमलोग पूछना चाहते हैं कि आखिर इनलोगों की क्या गलती थी. रिकार्ड रहा है कि जिन लोगों की पुलिस ने पिटाई की, उनलोगों ने कभी शराब का सेवन नहीं किया था. हमलोगों की मांग है कि सोनवा देवी के परिजन को 10 लाख का मुआवजा मिले और मसौढ़ी थाना के दारोगा और आबकारी विभाग के दारोगा को बर्खास्त किया जाए"-शशि यादव, राज्य सचिव,ऐपवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details