बिहार

bihar

ETV Bharat / state

AES पर ठोस कार्रवाई का भरोसा नहीं मिलने पर अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सरकार पर साधा निशाना

एईएस को लेकर सदन में सरकार के जवाब से विपक्ष संतुष्ट नहीं था. इसको लेकर राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सरकार पर हमला बोला है.

By

Published : Jul 1, 2019, 4:54 PM IST

पटना

पटना: चमकी बुखार को लेकर पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है. यह मुद्दा विधानमंडल में भी खूब गूंजा. विपक्ष ने इस मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा. इस मुद्दे को लेकर राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 'न खंजर पर कोई रेस, ना दामन पर कोई दाग तो कत्ल करें हो या करामत'.

अब्दुल बारी सिद्दीकी का बयान

अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि एईएस जैसे गंभीर मुद्दे पर भी सरकार की कार्रवाई साफ नहीं है. सरकार को सदन में एईएस प्रभावित क्षेत्र में स्पेशल अस्पताल का प्रबंध करने की बात कहनी चाहिए थी. इसके साथ ही एईएस के लिए बजट में प्रावधान करने की बात कहनी चाहिए थी. सरकार को भविष्य में ऐसी घटना नहीं होने का आश्वासन देना चाहिए था. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

सरकार ने विपक्ष को दिया जवाब
बता दें कि विधानमंडल में मानसून सत्र चल रहा है. विपक्षी दलों ने स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने इसे मंजूर भी कर लिया. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इस मुद्दे पर सदन में जवाब दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details