बिहार

bihar

By

Published : Nov 5, 2020, 10:54 PM IST

ETV Bharat / state

पटना: तीसरे चरण के लिए प्रशासन ने की तैयारी, दिव्यांग मतदाताओं पर रहेगी विशेष नजर

बिहार के तीसरे चरण के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. इस बार कमजोर वर्ग के मतदाताओं पर आयोग की विशेष नजर रहेंगी.

Patna
संजय कुमार सिंह

पटना: बिहार केतीसरे चरण की 78 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 33 हजार 783 मतदान केंद्र बनाए गए. जिनमें 5 हजार वैसे मतदान केंद्र हैं. जहां कमजोर वर्ग के मतदाता वोट डालेंगे. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि तीसरे चरण के मतदान के लिए आयोग ने पूरी तैयारी कर ली. तीसरे चरण में 2 हजार 810 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी.

प्रशासन ने कर ली पूरी तैयारी
दरअसल, 80 साल से ऊपर के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं के लिए 18 हजार 594 पोस्टल बैलट निर्गत किए गए हैं. बाल्मीकि नगर लोकसभा उपचुनाव की भी तैयारी पूरी कर ली गई है. लोकसभा उपचुनाव के लिए 2 हजार 4 सौ 78 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

देखें वीडियो
चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले ब्लैक मनी और अवैध खर्च के खिलाफ कई इंफोर्समेंट एजेंसियां के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. अपर मुख्य निर्वाचन संजय कुमार सिंह ने कहा कि 4 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक मतदान होंगे. शेष 74 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 6 बजे तक मतदान होगा. बिहार चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर होगा, जिसमें 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details