बिहार

bihar

By

Published : Nov 19, 2020, 12:44 PM IST

ETV Bharat / state

छठ महापर्व पर पुलिस मुख्यालय अलर्ट, पटना समेत 12 जिलों में अतिरिक्त बलों की तैनाती

छठ पूजा शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पटना पुलिस मुख्यालय काफी अलर्ट है. इसे लेकर सूबे के 12 जिलों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है. जिनमें रैपिड एक्शन फोर्स, बीएमपी और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं.

ननन
ननन

पटनाःछठ पर्व के दौरान सुरक्षा और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पटना समेत 12 जिलों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है. यह तैनाती छठ पर्व के संपन्न होने के अगले दिन तक रहेगी. इसके बाद अधिकारी और जवान उन स्थानों पर लौट जाएंगे जहां पर उन्हें पदस्थापित किया गया है.

पुलिस मुख्यालय के आदेश के मुताबिक छठ पर्व को लेकर बीएमपी और अर्धसैनिक बल की प्रतिनियुक्ति 5 दिनों के लिए की गई है. जो 18 से 22 नवंबर तक रहेगी. 30 नवंबर को यह अपने बटालियन में लौट जाएंगे. पटना, भागलपुर, मुंगेर में अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है. बीएमपी के अलावा पटना, भागलपुर, मुंगेर और दरभंगा में अर्धसैनिक बल की भी तैनाती की गई है.

सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी

अश्वरोही बल के 3 ग्रुप भी रहेंगे तैनात
पटना और भागलपुर में जहां रैपिड एक्शन फोर्स की एक-एक कंपनी, वहीं दरभंगा और मुंगेर में एसएसबी की कंपनी की प्रतिनियुक्ति पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर की गई है. पटना में अश्वरोही बल के 3 ग्रुप भी तैनात रहेंगे. पटना, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, मुंगेर, कटिहार, समस्तीपुर, नालंदा, वैशाली, अरवल और रेल पुलिस मुजफ्फरपुर में अतिरिक्त बल भेजे गए हैं.

पटना और औरंगाबाद में ज्यादा बलों की तैनाती
सबसे अधिक पटना और औरंगाबाद जिले में बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. बिहार सैन्य पुलिस की विभिन्न बटालियन की कंपनियों को इन जिलों में भेजा गया है. इन दोनों जिलों में काली पूजा को लेकर पहले से ही जवानों की तैनाती है. उनकी प्रतिनियुक्ति छठ तक बढ़ा दी गई है.

सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सभी पुलिसकर्मियों की टीम अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए सभी इलाकों में नजर रखेगी. घाटों पर भी कैमरे लगाए गए हैं. स्थानीय संस्था के लोग से अपील की गई है कि वह आम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लिए समय-समय पर माइक से अपील करते रहें.

पुलिस मुख्यालय में मौजूद पुलिस पदाधिकारी

कई घाटों पर पुलिस के जवानों की तैनाती
छठ पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. महापर्व के मद्देनजर ढाई से 3000 जवानों को पूरे पटना में तैनात किया गया है. सभी घाटों पर इन जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं, पटना में 6 जगह पर अस्थाई थाने का निर्माण किया गया है. महेंद्रुघाट, एनआईटी घाट, गायघाट, कलेक्ट्रेट कार्ड और राजा पुल के समीप अस्थाई थाने बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details