पटना:राम मंदिर निर्माण अभियान आंदोलन का रूप लेता जा रहा है. बिहार जैसे राज्यों में लाखों की तादाद में लोग निर्माण कार्य में अपनी भूमिका निभाने को तैयार हैं. सहयोग राशि देने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. स्थिति यह है कि अब रसीद कम पड़ गई है. लिहाजा 50 लाख रसीदों की मांग की गई है.
बिहार में कम पड़ गई रसीद
राम मंदिर निर्माण अभियान की बिहार समिति ने रसीदें भिजवाने के लिए पत्र लिखा है. बिहार की अभियान समिति ने 10 रुपये की 25 लाख रसीद, 100 रुपये की 25 लाख रसीद, 1000 की 50 हजार रसीद और 10,000 सादी रसीद की मांग की है.
बिहार में मंदिर निर्माण को लेकर लोगों के अंदर खासा उत्साह है. सहयोग राशि देने वालों की तादाद भी लगातार बढ़ रही है. शुरुआती दौर में ही राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों ने सहयोग राशि के रूप में करोड़ों रुपए जमा कराए हैं. महावीर मंदिर ट्रस्ट की ओर से दो करोड़ रुपए देने का ऐलान किया गया है, जिसमें एक करोड़ की राशि दी जा चुकी है.