बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ संपन्न

जिले में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच स्नातक के लिए 54.03 प्रतिशत और शिक्षक के लिए 76.64 मतदान संपन्न किया गया. इसके साथ ही मतदान सेंटर पर ‘आई हेल्प यू’ डेस्क और कोविड-19 से बचाव के सारे किट की व्यवस्था की गई थी.

voting completed for graduates and teachers of legislative council
स्नातक और शिक्षक के लिए चुनाव संपन्न

By

Published : Oct 23, 2020, 9:54 AM IST

नवादा: जिले में विधान परिषद चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को मतदान सम्पन्न हो गया. स्नातक के लिए 54.03 प्रतिशत और शिक्षक के लिए 76.64 मतदान हुआ. मतदान निष्पक्ष और शान्तिपूर्व तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता व्यवस्था की गई थी. मतदान केंद्र के मुख्य द्वार पर पैरा मालिट्री के जवान को तैनाता की गई थी.

स्नातक और शिक्षक के लिए चुनाव संपन्न

कोरोना से बचाव को लेकर व्यवस्था
इस वर्ष कोरोना को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बूथ में प्रवेश से पहले में ‘आई हेल्प यू’ डेस्क और कोविड-19 से बचाव के सारे किट की व्यवस्था की गई थी. सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. हालांकि शुरुआत में वोटरों की संख्या काफी कम दिखने को मिली, लेकिन जैसे-जैसे दिन ढलता गया वोटरों में उत्साह देखने को मिला.

डिग्री कॉलेज की कमी
स्नातक वोटरों कहा कहना था कि जिले में स्नातकों के आगे की पढ़ाई के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिले में डिग्री कॉलेज की कमी होने से छात्राओं का परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में दो-चार डिग्री कॉलेज होने चाहिए और बेरोजगार स्नातकों के लिए बेरोजगारी भत्ता और रोजगार के अवसर सृजित करना चाहिए. इस मतदान प्रक्रिया में कुल मतदाता जिसमें, 16 हजार पुरुष और 5001 महिला मतदाताएं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details