बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हिसुआ में व्यापार मंडल के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, विगन सिंह की हुई जीत - Former MLA Anil Singh

Nawada News हिसुआ व्यापार मंडल का चुनाव संपन्न हो गया. चुनाव में पूर्व विधायक अनिल सिंह (Former MLA Anil Singh) के समर्थक प्रत्याशी लक्ष्मीकांत उर्फ विगन सिंह ने जीत दर्ज की. चुनावी मैदान में तीन प्रत्याशी खड़े हुए थे. जिसमें विगन सिंह को सबसे अधिक 58 वोट मिले.

हिसुआ व्यापार मंडल का चुनाव
हिसुआ व्यापार मंडल का चुनाव

By

Published : Dec 24, 2022, 11:07 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा के हिसुआ व्यापार मंडल का चुनाव (Election of Hisua Trade Board) आयोजित किया गया. चुनाव बीते शनिवार को हिसुआ प्रखंड कार्यालय में आयोजित किया गया था. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया. चुनाव में पूर्व विधायक अनिल सिंह के समर्थक प्रत्याशी लक्ष्मीकांत उर्फ विगन सिंह ने जीत दर्ज की है. जीत के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. सभी ने जीतने वाले प्रत्याशी को जीत की बधाई दी है.

यह भी पढ़ें:मोतिहारी न्यूज : बिट्टू यादव दोबारा बने युवा कांग्रेस का जिलाध्यक्ष, एनएसयूआई ने बांटी मिठाई

चुनाव में तीन प्रत्याशी ने आजमाया भाग्य: व्यापार मंडल के इस चुनाव में तीन उम्मीदवार खड़े हुए थे. जिसमें बजरा पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मीकांत ऊर्फ विगन सिंह, छतिहर पैक्स अध्यक्ष सुविन सिंह और पूर्व अध्यक्ष कामता सिंह ने अपना भाग्य आजमाया. लेकिन जीत का शेहरा लक्ष्मीकांत के सर बंधा. चुनाव के संबंध में हिसुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार ने बताया कि इस चुनाव मे पर्यवेक्षक के रुप में गया के जिला मत्स्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें:गया में लाॅटरी से तय हुई प्रत्याशी की जीत, मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न

विगन सिंह को मिला सबसे अधिक वोट:चुनाव से पहले विगन सिंह और कामता सिंह के बीच कांटे की टक्कर होने का अंदेशा जताया जा रहा था. दोनों प्रत्याशी जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. मतदान की गिनती में भी दोनों के बीच कांटे का मुकाबला हुआ. जहां मतदान में लक्ष्मीकांत उर्फ विगन सिंह को 58 मत, कामता सिंह को 49 मत और सुविन सिंह को 25 मत प्राप्त हुआ. विगन सिंह उर्फ लक्ष्मीकांत को पूर्व विधायक अनिल सिंह का समर्थन प्राप्त था.



"इस चुनाव मे पर्यवेक्षक के रुप में गया के जिला मत्स्य पदाधिकारी उपस्थित थे. मतदान में लक्ष्मीकांत उर्फ विगन सिंह को 58 मत, कामता सिंह को 49 मत और सुविन सिंह को 25 मत प्राप्त हुआ."-रितेश कुमार, हिसुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details