नवादा:बिहार के नवादा के हिसुआ व्यापार मंडल का चुनाव (Election of Hisua Trade Board) आयोजित किया गया. चुनाव बीते शनिवार को हिसुआ प्रखंड कार्यालय में आयोजित किया गया था. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया. चुनाव में पूर्व विधायक अनिल सिंह के समर्थक प्रत्याशी लक्ष्मीकांत उर्फ विगन सिंह ने जीत दर्ज की है. जीत के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. सभी ने जीतने वाले प्रत्याशी को जीत की बधाई दी है.
यह भी पढ़ें:मोतिहारी न्यूज : बिट्टू यादव दोबारा बने युवा कांग्रेस का जिलाध्यक्ष, एनएसयूआई ने बांटी मिठाई
चुनाव में तीन प्रत्याशी ने आजमाया भाग्य: व्यापार मंडल के इस चुनाव में तीन उम्मीदवार खड़े हुए थे. जिसमें बजरा पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मीकांत ऊर्फ विगन सिंह, छतिहर पैक्स अध्यक्ष सुविन सिंह और पूर्व अध्यक्ष कामता सिंह ने अपना भाग्य आजमाया. लेकिन जीत का शेहरा लक्ष्मीकांत के सर बंधा. चुनाव के संबंध में हिसुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार ने बताया कि इस चुनाव मे पर्यवेक्षक के रुप में गया के जिला मत्स्य पदाधिकारी उपस्थित थे.