बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'दवा से ज्यादा प्रकृति पर रहें निर्भर, नियमित योग रखेगा निरोग'

पतंजलि योगपीठ के केंद्रीय प्रभारी ने बताया कि नियमित योग करने से मन हमेशा उत्साह और उर्जा से भरा रहेगा और होने वाले संभावित रोग से भी बचाता है.

नवादा

By

Published : Nov 16, 2019, 8:15 AM IST

नवादाः 18 नवंबर को मनाया जाने वाला राष्ट्रीय प्रकृति दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पतंजलि आरोग्य सभा का आयोजन किया गया. शहर के बुद्धा रेजीडेंसी होटल में हुए इस आयोजन के मुख्य अतिथि हरिद्वार से आए पतंजलि योगपीठ के केंद्रीय प्रभारी अजीत थे.

ये भी पढ़ेंःपूर्णिया: CM ने गांधी सदन का किया दर्शन, 385 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

दवा पर ना रहें निर्भर
कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ के केंद्रीय प्रभारी अजीत ने योग के फायदे बताते हुए इसके कई आसन बताए. उन्होंने कहा कि शरीर और मन के हर समस्या का समाधान योग में है. बशर्ते इसे नियमित रूप से किया जाए. रोग के इलाज के लिए दवा पर निर्भर ना रहे और दवा को अस्थाई तौर पर ही लिया जाना चाहिए. नियमित योग करके अपने रोग को खत्म करें.

कार्यक्रम में शामिल लोग

रोग से बचाता हैयोग
अजीत ने बताया कि सभी व्यक्ति को प्रतिदिन योग करना चाहिए. इससे मन हमेशा उत्साह और उर्जा से भरा रहेगा. नियमित योग आपको होने वाले संभावित रोग से भी बचाता है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मकसद लोगों को यह बताना है कि बिमार होने पर दवाओं से ज्यादा प्रकृति पर निर्भर रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details