बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: कोरोना से एक शख्स की मौत

नवादा जिले में रविवार को कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति की काफी दिनों से तबीयत खराब चल रही था और उसे होम आइसोलेशन में रखा गया था. रविवार की देर शाम तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई.

By

Published : Jul 27, 2020, 6:54 AM IST

one man died due to corona virus
कोरोना वायरस से व्यक्ति की मौत

नवादा: जिले के वर्धमान इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में एक 35 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई. यह व्यक्ति नगर परिषद के वार्ड नंबर-28 के डोभरा का रहने वाला था. व्यक्ति की पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी. व्यक्ति का निजी क्लीनिक से इलाज चल रहा था, लेकिन शनिवार को व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने लगी. वहीं व्यक्ति को सदर अस्पताल से जाया गया, जहां रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

होम आइसोलेशन में रह रहा था व्यक्ति
व्यक्ति की कोरोना पुष्टि होने के बाद उसे ऑक्सीजन के सहारे होम आइसोलेशन में रखा गया था. लेकिन रविवार की सुबह उसकी तबीयत और अधिक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया. वहां डॉक्टरों ने व्यक्ति की स्थिति को देखते हुए बीम्स रेफर कर दिया.

व्यक्ति की मौत
प्रभारी सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बताया कि संक्रमित मरीज की स्थिति ठीक नहीं थी. उसे फौरन पावापुरी रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार देर शाम उसकी मौत हो गई है. हालांकि अभी तक युवक का शव नवादा नहीं पहुंचा है. व्यक्ति के शव को केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के एसओपी के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details