बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मतदान को लेकर युवा वोटरों में खासा उत्साह, सुबह ही पहुंचे वोट डालने

जिले में कुल 18 लाख 92 हजार 17 मतदाता वोट डालेंगे. जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 83 हजार 65 है और महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 8 हजार 871 है. वहीं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 81 है.

By

Published : Apr 11, 2019, 11:06 AM IST

युवा मतदाता से बात करते ईटीवी संवाददाता

नवादा:लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर पहली बार वोट कर रहे वोटरों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. जिले में मतदान करने पहुंचे युवा ने कहा कि चुनाव को लेकर उन्हें काफी उम्मीदें हैं. वे राज्य में ऐसी सरकार चाहते हैं जो युवाओं के बारे में सोचे, राज्य की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाए.
बता दें कि मतदान के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही वोटरों की लाइन लगी हुई है. वहीं दूसरी ओर मतदान के लेकर बूथों पर विशेष प्रबंध देखने को मिल रहा है. जगह-जगह पीने का पानी, बैठने के लिए कुर्सियां मौजूद हैं.

मतदान करने पहुंचे युवा

कुल 1899 मतदान केंद्र
इस बार जिले में कुल 18 लाख 92 हजार 17 मतदाता वोट डालेंगे. जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 83 हजार 65 है और महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 8 हजार 871 है. वहीं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 81 है. नवादा जिले के अंदर कुल 1899 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.3 प्रतिशत वोटिंग पूरी
सभी बूथों पर मतदान जारी है. यहां सीधी टक्कर विभा देवी और चंदन सिंह के बीच है. अब तक नवादा में 3 प्रतिशत वोटिंग पूरी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details