बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में डेंगू ने दी दस्तक, 6 मरीजों में पाए गए बुखार के लक्षण

इन दिनों बिहार शरीफ सदर अस्पताल में बुखार पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यहां हर मरीज की डेंगू जांच भी की जा रही है. वहीं, अब तक सदर अस्पताल में 81 लोगों के डेंगू जांच के बाद 6 मरीजों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं.

By

Published : Sep 27, 2019, 8:48 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 10:19 AM IST

नवादा में डेंगू का हमला

नालंदा: जिले में डेंगू ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. नूरसराय प्रखंड के दो मरीजों में डेंगू की पुष्टी हुई है. जिसके बाद दोनों मरीजों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, अब तक सदर अस्पताल में 81 लोगों के डेंगू की जांच की गई है. जिसमें 6 मरीजों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं.

अस्पताल में भर्ती मरीज

81 की जांच में 6 को डेंगू
चिकित्सकों के अनुसार दोनों मरीजों की जांच के बाद डेंगू के लक्षण पाए गए. जिसके बाद उनका उपचार शुरू कर दिया गया है. बता दें कि इन दिनों बिहार शरीफ सदर अस्पताल में बुखार पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यहां हर मरीज की डेंगू जांच भी की जा रही है. वहीं, अब तक सदर अस्पताल में 81 लोगों की डेंगू जांच के बाद 6 मरीजों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं.

नालंदा में डेंगू का हमला, 81 की जांच में 6 में डेंगू की पुष्टी

सो गया महकमा
गौरतलब है कि डेंगू दिनों-दिन जिले में अपना पैर पसारता जा रहा है. इसके बावजूद स्वास्थ्य महकमा कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है. बता दें कि बीते वर्ष नूरसराय में बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज पाए गए थे. जिन्हें इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल और पटना के अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया था. जिनमें एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. बावजूद इसके नूरसराय में अबतक डेंगू से बचाव के लिए फॉगिंग भी नहीं शुरू की गई. और ना ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया.

जानकारी देते परिजन

डेंगू के लक्षण:

  • डेंगू एडीज मच्छरों के काटने से होता है, इस रोग में तेज बुखार के साथ शरीर पर लाल-लाल चकत्ते दिखाई देते हैं.
  • उल्टी होना, भूख कम लगना और ब्लड प्रेशर कम हो जाना इसके कुछ अन्य लक्षण है.
  • डेंगू में 104 डिग्री तेज बुखार आता है और सिर में तेज दर्द होता है.
  • डेंगू होने पर जोड़ों में भी दर्द होता है, खाना पचाने में दिक्कत होती है.
  • चक्कर आना, कमजोरी और बॉडी में प्लेटलेट्स की कमी खास लक्षण है.
    कुछ इस तरह दिखता है 'डेंगू मच्छर'

बचाव और उपचार:

  • रोगी को पैरासिटामॉल की गोली दी जा सकती है.
  • जितना हो सके नारियल पानी और जूस पिएं.
  • बुखार आने पर चिकित्सक से तुरंत मिलें.
  • रोगी को ज्यादा से ज्यादा तरल चीजें दें, ताकि उसके शरीर में पानी की कमी ना हो.
  • मरीज को डिस्प्रिन और एस्प्रिन की गोली कभी नहीं दें.
    जानकारी देते डॉक्टर
Last Updated : Sep 27, 2019, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details