बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पोल से गिरने से बिजली विभाग के कर्मचारी की मौत, परिजनों ने काटा बवाल

विद्युत विभाग के एक कर्मचारी की पोल से गिरने से मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने पावर ग्रिड में जमकर बवाल काटा. वहीं, आक्रोशित लोग मृतक के परिवार वालों के लिए मुआवजा की मांग कर रहे थे.

By

Published : Jun 29, 2019, 11:49 PM IST

नालंदा

नालंदा: जिले में विद्युत विभाग के एक कर्मचारी की पोल से गिरने से मौत हो गई. इससे आक्रोशित परिजनों ने जमकर बवाल किया. पावर ग्रिड में तोड़फोड़ भी की. वहीं, घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

मामला बिहारशरीफ के मिरदाद मोहल्ले का है. बताया जा रहा है कि विद्युत विभाग में मानव बल के पद पर महेश्वर प्रसाद कार्यरत था. काम करने के दौरान पोल से गिर गया. स्थानीय लोगों उसे अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने इलाज कर उसे पटना रेफर कर दिया. उसकी रास्ते में ही मौत हो गई.

परिजन का बयान

आक्रोशित लोगों ने पावर ग्रिड किया बवाल
इससे आक्रोशित परिजनों ने पावर ग्रिड में जाकर जमकर बवाल किया. लोगों ने ग्रिड में तोड़फोड़ किया. आक्रोशित लोगों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट भी किया. वहीं, परिजनों ने इस मामले की जांच कराने की मांग कर रहे हैं. आक्रोशित लोग मृतक के परिवार वालों के लिए 5 लाख रुपया की मुआवजा और एक सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details