बिहार

bihar

नालंदा: करंट लगने से एक शख्स की मौत, परिजनों में मातम का माहौल

By

Published : Jun 28, 2020, 8:02 PM IST

बिजली की तार जोड़ने के दौरान करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है. वहीं, ग्रामीणों ने चिंता जताई कि मृतक की तीन बेटियां हैं, जिसका भरण पोषण कैसे होगा.

a man died due to electric shock in nalanda
करंट लगने से व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों में मातम का महौल

नालंदा(अस्थावां):जिले के सलु बिगहा गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान 35 साल के शंभू चौहान के रूप में की गई है. इस घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है.

बताया जाता है कि शंभू चौहान घर के पास स्थित दलान में बिजली की तार जोड़ रहा था. इसी दौरान करंट लगने से वह जमीन पर गिर गया. जब परिवार के किसी सदस्य ने उसे गिरा हुआ देखा तो आनन-फानन में इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाने लगा. इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की तीन बेटियां हैं. जिसका भरण पोषण कैसे होगा. इसके लिए सरकार को कुछ मुआवजा देना चाहिए.

कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत दी गई सहायता राशि
करंट लगने से व्यक्ति की मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं, कटहरी पंचायत की मुखिया गायत्री देवी ने मृतक के परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3 हजार रुपये दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details