मुजफ्फरपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के कारण पूरा देश परेशान है. आए दिन अस्पताल में मेडिकल व्यवस्था और बेड की कमी को लेकर बहुत सवाल उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में वैशाली की सांसद वीणा देवी ने डीआरडीओ द्वारा एक बार फिर कोविड केयर हॉस्पिटल चालू करने की मांग करते हुए रक्षा मंत्री को पत्र लिखा है.
ये भी पढ़ें:पटना के ESIC परिसर में आज से शुरू होगा 50 बेड का कोविड केयर अस्पताल
विशेष कोविड अस्पताल का संचालन पुनः शुरू करने की मांग
बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब मुजफ्फरपुर में फिर से डीआरडीओ और सेना के द्वारा संचालित विशेष कोविड अस्पताल को संचालित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है. मुजफ्फरपुर नगर के विधायक के द्वारा इसको लेकर अनशन करने के प्रयासों के बीच अब वैशाली की सांसद वीणा देवी ने भी चिट्ठी लिखकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से विशेष कोविड अस्पताल चालू करने की मांग की है. सांसद वीणा देवी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में कहा है कि अगस्त 2020 में बिहार में आपने जनहित में बड़ा कदम उठाते हुए बिहार में बिहटा व मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा परिसर में 500 बेड का कोविड केयर हॉस्पिटल की स्थापना की गई थी. उत्तर बिहार के बड़ी संख्या में लोगों की जान इस हॉस्पिटल के खुलने के बाद बची थी.
संक्रमण काबू में आने के बाद इलाज कर रहे डॉक्टर की टीम वापस चली गई. दुर्भाग्य से कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही भयावह होते जा रही है. इलाज के लिए हॉस्पिटल में बेड तक नहीं मिल रहे हैं. बड़ी संख्या में लोग दम तोड़ रहे हैं. इसलिए जिले में पहले की तरह डीआरडीओ और सेना के द्वारा संचालित विशेष कोविड अस्पताल शुरू करना चाहिए.
पहले से लगा है ऑक्सीजन प्लांट
सांसद ने रक्षा मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल विशेष कोविड अस्पताल बनाए जाने के चलते वहां पहले ऑक्सीजन प्लांट लगा हुआ है. साथ ही और भी कुछ सुविधाएं उपलब्ध हैं. केवल टेंट सिटी बनाने की जरूरत है. पहले से सुविधा होने के कारण कम समय में डॉक्टरों की टीम भेजकर इलाज की व्यवस्था शुरू की जा सकती है.