बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: 171 वार्डों में नहीं पहुंचा नल का जल, अब हड़बड़ी में हैं मुखिया जी - 171 वार्डों में नहीं पहुंचा नल का जल

राज्य सरकार हर घर नल का जल योजना का काम पूरा नहीं करने वाले मुखिया और वार्ड सदस्यों के चुनाव लड़ने पर रोक लगाये जाने पर विचार कर रही है. इस सूचना के बाद बड़ी संख्या में जिले के मुखिया हड़बड़ी में हैं.

har ghar nal ka jal yojna
har ghar nal ka jal yojna

By

Published : Mar 2, 2021, 2:41 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 2:50 PM IST

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के 117 वार्डों में हर घर नल का जल योजना का काम पूरा नहीं हुआ है. इसके पीछे मुखिया और वार्ड सदस्यों की लेट-लतीफी है. अब जबपंचायती राज विभाग ने शिकंजा कसा है, तो आनन-फानन में नल-जल का काम शुरू कर दिया गया है.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें-आयशा आत्महत्या मामला: पाली में अपनी बहन के घर छिपा बैठा था आरोपी पति, हुआ गिरफ्तार

हर घर नल का जल योजना अधूरा
राज्य सरकार अधूरे काम के बाद बड़ी कार्रवाई की रणनीति बना रही है. इसके बाद काम पूरा करने के लिए कोई ठेकेदार को हड़का रहा है, तो कोई उनसे आरजू मिन्नत कर रहा है. यहां तक कि पंचायत चुनाव के कार्यक्रम के एलान के पहले हर हाल में नल का जल का काम पूरा करने के लिए ठेकेदार को रेट से डेढ़ गुना ज्यादा भुगतान का ऑफर भी दिया जा रहा है.

हर घर नल का जल योजना अधूरा

मुखिया और वार्ड सदस्यों में हड़कंप
जिले के 117 वार्डों में हर घर नल का जल योजना का काम पूरा नहीं हुआ है. इसके पीछे मुखिया और वार्ड सदस्यों की लेट-लतीफी है. अब जब पंचायती राज विभाग ने शिकंजा कसा है, तो वे हड़बड़ी में हैं. पंचायत चुनाव के नजदीक आने के साथ उन्हें चिंता सताने लगी है. जिनके क्षेत्र में काम अधूरा है ऐसे पंचायत के मुखिया व वार्ड पार्षद आनन-फानन में नल-जल का काम शुरू कर दिये हैं. संवेदक पर जल्द काम पूरा कराने के लिए दवाब बनाया जा रहा है. कोरोना का हवाला देकर लोगों को बताया जा रहा है कि अब तेजी से काम होगा.

117 वार्डों में हर घर नल का जल योजना का काम पूरा नहीं हुआ

चुनाव लड़ने पर रोक की खबर से हड़कंप
अब तक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के 4213 वार्डों में हर घर नल का जल का काम पूरा हुआ है. हालांकि जो काम हुए हैं, इसमें भी लगातार शिकायतें मिल रही है. इस योजना के तहत लोगों के घरों तक सहज एवं सुलभ ढंग से स्वच्छ पानी पहुंचाने की मुहिम सरकार ने शुरू की, लेकिन संबंधित पदाधिकारी और कर्मचारी की अनदेखी के कारण योजना का लाभ लोगों को सही ढंग से नहीं मिल पा रहा है.

Last Updated : Mar 2, 2021, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details