बिहार

bihar

लॉकडाउन 2.0 में लोग उड़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक, अभियान पर लग रहा बट्टा

By

Published : Apr 20, 2020, 4:24 PM IST

सरकार की ओर से कुछ क्षेत्रों में सोमवार से आंशिक राहत दी गई है. जरूरी दफ्तरों को खोल दिया गया है. इस रियायत के बाद से सोशल डिस्टेंसिंग को बट्टा लगाती तस्वीरें सामने आ रही हैं.

उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

मुजफ्फरपुर: लॉकडाउन 2.0 के बीच सोमवार से मिले आंशिक राहत का लोग मजाक बनाते नजर आ रहे हैं. मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जहां लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर एक-दूसरे से सटकर लाइन में खड़े नजर आए.

उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

दरअसल, सोमवार से मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू कर दी गई है. पहले दिन ही भारी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचे. इस दौरान लोग एक-दूसरे से सटकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. सुरक्षाकर्मी और अस्पताल प्रशासन की ओर से भी उन्हें रोका नहीं गया.

मुजफ्फरपुर में सोशल डिस्टेंसिंग ताक पर

भीड़ ने की सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी
बता दें कि सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह से अनदेखी की. जाहिर है अगर ऐसे में लॉकडाउन का मखौल उड़ता है तो कोरोना संक्रमण के खिलाफ हमारी जंग ना सिर्फ अधूरी रहेगी, बल्कि देश में और तेजी से संक्रमण फैलने का खतरा भी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details