बिहार

bihar

By

Published : Aug 27, 2019, 6:08 AM IST

Updated : Aug 27, 2019, 8:25 AM IST

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बाढ़ प्रभावितों ने पुल निर्माण के लिए DM ऑफिस का किया घेराव

हर साल बाढ़ आने के कारण लोगों की समस्या बढ़ जाती है. दशकों से लोगों को चचरी पुल के सहारे काम करना पड़ रहा है. जिससे हर दिन जान जाने का डर बना रहता है.

समाहणालय का घेराव

मुजफ्फरपुर: जिले में स्थानीय लोगों ने पुल की मांग को लेकर डीएम ऑफिस का का घेराव किया. लोगों की मांग है कि यहां के औराई गांव में जमाने से स्थाई पुल नहीं है. लोगों को चचरी पुल से होकर गुजरना पड़ रहा है. इसीलिए ग्रामीणों ने बांस का चचरी पुल बनाकर समाहणालय का घेराव कर सरकार का विरोध किया.

सांसद की तस्वीर लेकर किया विरोध
दरअसल, हर साल बाढ़ आने के कारण लोगों की समस्या बढ़ जाती है. दशकों से लोगों को चचरी पुल के सहारे काम करना पड़ रहा है. जिससे हर दिन जान जाने का डर बना रहता है. लोगों ने कई बार सांसद से स्थाई पुल की मांग की. लेकिन, सांसद के कान पर जूं तक नहीं रेंगा. जिसके बाद लोगों ने सांसद की तस्वीर लेकर विरोध जताया.

बाढ़ प्रभावितों ने चचरी पुल लेकर समाहणालय का किया घेराव

सरकार बेसुध
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां नेता सिर्फ वोट मांगने आते हैं. किसी ने यहां की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया है. उन्होंने बताया कि बाढ़ का पानी आने के कारण चचरी पुल टूटने का हमेशा डर रहता है. इसमें लोगों की जान भी जा सकती है.

स्थानीय निवासी
Last Updated : Aug 27, 2019, 8:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details