बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: सावन शुरु होते ही बाबा गरीबनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासन चौकस

मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर में जलाभिषेक के लिए आने वाले शिव भक्तों की सेवा और सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन विशेष व्यवस्था कर रहा है. पहलेजा घाट से चलकर बाबा गरीबनाथ के जलाभिषेक के लिए आने वाले कांवरियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी.

By

Published : Jul 20, 2019, 4:39 PM IST

मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मुजफ्फरपुर: जिले के बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर में सावन महीने में लगने वाला मेला शुरू हो गया है. बाबा गरीबनाथ न्याय समिति, जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से श्रावणी मेला को लेकर कांवरियों की सुविधाओं के लिए सभी तैयारियां की गई हैं.

22 जुलाई को है पहली सोमवारी

22 जुलाई को पहली सोमवारी के मौके पर गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो जाएगा. सोमवारी में बाबा की नगरी में जलाभिषेक के लिए बिहार के कोने-कोने से लोग यहां आते हैं. श्रावणी मेला को लेकर शहर में भीड़ बढ़ गई है. ये सिलसिला सावन के महीने भर चलता है. इस बार श्रावणी मेला और लोगों की ज्यादा भीड़ की संभावना को देखते हुए मंदिर और नगर के विभिन्न इलाको में विशेष व्यवस्था की गई है.

बाबा गरीब नाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

श्रद्धालुओं के लिए की गई है विशेष व्यवस्था

बाबा गरीबनाथ, न्याय समिति और जिला प्रशासन रविवार 21 जुलाई को सावनी मेला का उद्घाटन करेगा. मंदिर के पुजारी विनय पाठक ने बताया कि मंदिर में जलाभिषेक के लिए आने वाले शिव भक्तों की सेवा और सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन विशेष व्यवस्था कर रहा है. पहलेजा घाट से चलकर बाबा गरीबनाथ के जलाभिषेक के लिए आने वाले कांवरियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी. उनके आवागमन, ठहरने, स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है. बाबा गरीबनाथ मंदिर परिसर के पास एक नियंत्रण कक्ष 24 घंटे संचालित होगा. इसमें आठ घंटे की वॉल्यूम में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details