मुजफ्फरपुर:बिहार विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल में तेजस्वी यादव सबसे को लोकप्रिय चेहरा बताया गया है. एग्जिट पोल में राजद के नेतृत्व वाली महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने की बात कही गई है. इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन खेमे में जहां खुशी की लहर है. वहीं एग्जिट पोल ने एनडीए की चिंता बढ़ा दी है.
कांग्रेस मुख्यालय में बैठक
एग्जिट पोल के नतीजों के बाद महागठबंधन खेमे में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है. मुजफ्फरपुर में भी रविवार को महागठबंधन के नेताओं की जिला कांग्रेस मुख्यालय में बैठक हुई. जहां ईटीवी भारत से बातचीत में महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि इस बार बिहार की जनता ने एनडीए गठबंधन को बिहार विधानसभा चुनाव में पूरी तरह नकार दिया है.