बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाने के आरोप में 6 लोग गिरफ्तार

जिले के साहिबगंज थाना क्षेत्र से बुधवार को नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. घटना तीन जनवरी की बताई गयी थी. इस मामले में मृतिका के पिता जो पंजाब में मजदूरी करते हैं, उन्होंने साहेबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.

मुजफ्फरपुर
दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाने का मामला

By

Published : Jan 15, 2021, 1:57 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले में नाबालिग के साथ गैंगरेप के बाद जिंदा जलाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपी समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि गैंगरेप और हत्या मामले के मुख्य आरोपी गुंजन कुमार और चंचल कुमार समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जिंदा जलाकर शव गायब करने का आरोप
घटना 3 जनवरी की बताई जा रही है. पीड़िता के पिता पंजाब में मजदूरी करते हैं. जब घर लौटे तो मंगलवार को उन्होंने साहेबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पीड़िता के पिता ने गांव के ही गुलसन कुमार और चंचल कुमार पर गैंगरेप करने और गांव के अभिनय कुमार और राजू कुमार के सहयोग से बेटी को जिंदा जलाकर शव को गायब करने का आरोप लगाया.

दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाने का मामला


ये भी पढ़े....नालंदा: खेतों में पाए गए मृत अवस्था में पक्षी, बर्ड फ्लू की आशंका

''पांच दिसम्बर को छोटी बेटी मृतिका को गुलसन कुमार बुलाकर अपने दलान में ले गया और चंचल कुमार के साथ मिलकर गैंगरेप किया. साथ ही उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. इस मामले को लेकर पीड़िता को धमकी भी दी गई. आरोपी ने पीड़िता को कहा कि अगर इस बात का किसी से जिक्र किया तो वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. लेकिन पीड़िता ने सारी बातें अपनी बड़ी बहन से घर पर आकर बता दी. पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने उसको जिंदा जलाकर मार दिया और बड़ी बहन को भी जान से मारने की धमकी दी''.- पीड़ित के परिजन

पीड़ित पिता का बयान
'बड़ी बेटी घर पर आई तो देखा की कमरे का दरवाजा बंद है. जब दरवाजा खुलवाई तो देखा कि सभी आरोपी शव उठा कर बाहर ले जा रहे हैं. पकड़े जाने के डर से शव को छुपा दिया है. घटना की जानकारी होने पर पिता पंजाब से घर लौटा. पीड़िता के पिता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि शव को बरामद किया जाए और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

''इस मामले में मुख्य आरोपित गुलशन, चंचल समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही शव को छिपाने के लिए जिस गाड़ी का प्रयोग किया गया है, उसे भी जब्त कर लिया गया है. आगे की करवाई की जा रही है''. -जयन्त कांत, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details