मुंगेर: जिले में कोरोनी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को मुंगेर में तीन नए कोरोना मरीज मिले हैं. सिविल सर्जन पुरुषोत्तम कुमार ने इसकी जानकारी दी. कोरोना पेशेंट की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए मुंगेर के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बता दें कि सभी नए मरीज जमालपुर में मिले हैं.
शनिवार देर रात को पटना से आई रिपोर्ट के मुताबिक जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 65 तक पहुंच गई है. सदर अस्पताल मुंगेर के सिविल सर्जन पुरषोत्तम कुमार ने 3 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि कर दी है.
लॉकडाउन में बंद पूरा मुंगेर CS ने दी जानकारी
सीएस पुरुषोत्तम कुमार ने बताया है कि तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद जिले का कुल आंकड़ा 65 हो गया है. उन्होंने कहा कि जमालपुर के सदर बाजार से तीन केस सामने आए हैं. जिसमें से तीन महिला शामिल हैं. तीनों की उम्र 8, 21 और 22 साल है. जानकारी के अनुसार सभी मरीज एक जमाती के संपर्क में आने कोरोना संक्रमित हुई हैं.
बिहार में 251 कोरोना पॉजिटिव केस
बता दें कि मुंगेर जिले में कोरोना वायरस ने 21 मार्च को दस्तक दिया था. कोरोना से से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. मृतक के संपर्क में आए 6 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. मालूम हो कि बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 251 पहुंच गई है. जिसमें 2 की मौत हो चुकी है.