बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार पुलिस के 292 सिपाही का फायरिंग टेस्ट संपन्न, सभी पास

मुंगेर के जमालपुर में नव प्रशिक्षुक सिपाहियों की फायरिंग टेस्ट (Firing Test Of Police Constable) आयोजित किया गया था. टेस्ट में पटना, बेगूसराय और जमालपुर बटालियन ने लिया भाग लिया था. इस दौरान सिपाहियों ने इंसाफ, एके-47 सहित अन्य अत्याधुनिक हथियार पर फायरिंग टेस्ट दी. पढ़ें पूरी खबर....

By

Published : Jul 12, 2022, 10:23 PM IST

बिहार पुलिस के सिपाहियों की फायरिंग टेस्ट
बिहार पुलिस के सिपाहियों की फायरिंग टेस्ट

मुंगेर:बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-9 जमालपुर के तत्वधान में अमझर फायरिंग बट पर चल रहे फायरिंग टेस्ट का प्रशिक्षण डीएसपी अनिल कुमार पासवान (DSP Anil Kumar Paswan) के नेतृत्व में संपन्न किया गया. बीते 4 दिनों से चल रहे फायरिंग टेस्ट में पटना, बेगूसराय, जमालपुर बटालियन से 292 सिपाहियों ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षण के अंतिम चरण में सिपाहियों ने अमझर बट पर पहुंच कर इंसास राइफल, एके-47, एसएलआर, कार्बाइन, पिस्टल सहित अन्य हथियार से सिपाहियों ने फायरिंग टेस्ट दिया. जिसमें सभी सिपाही पास हुए हैं.

यह भी पढ़ें:सिपाही भर्ती परीक्षा में 13 मुन्ना भाई गिरफ्तार, शर्ट और मास्क में लगा रखा था ब्लूटूथ

अत्याधुनिक हथियार से फायरिंग टेस्ट:इधर, फायरिंग बट पर अत्याधुनिक हथियार से निशाना लगा रहे नव प्रशिक्षुक सिपाहियों में उत्साह देखा गया. बीते 8 जुलाई से 12 जुलाई तक चले अंतर विषय परीक्षा समाप्ति के बाद सभी 292 नव प्रशिक्षुक सिपाहियों को अपने-अपने वाहिनी के लिए प्रस्थान करवा दिया गया. डीएसपी अनिल कुमार पासवान ने बताया कि पटना, बेगूसराय, जमालपुर के नव प्रशिक्षुक सिपाहियों की फायरिंग टेस्ट लिया गया था. जिससे सभी नव प्रशिक्षुक सिपाही पास हो गए है.

यह भी पढ़ें:बिहार के IG ने पुलिस ट्रेनिंग पर उठाए सवाल, कहा- हमारा तरीका अब भी ब्रिटिशकालीन

श्रावणी मेला में सिपाहियों की पोस्टिंग: उन्होंने बताया कि सभी पास हुए कुछ सिपाहियों कोविश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में ड्यूटी लगाया गया है. जिसको लेकर सभी को अपने-अपने वाहिनी के लिए प्रस्थान करवा दिया गया हैं. फिलहाल 150 नव प्रशिक्षुक सिपाहियों की मेला में ड्यूटी लगी है. वहीं अन्य को उनके तय वाहिनी के लिए रवाना कर दिया गया है. सभी सिपाहियों ने टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details