बिहार

bihar

मंडल कारा में 15 नवंबर से होगी आमने-सामने मुलाकाती व्यवस्था, करानी होगी ऑनलाइन बुकिंग

By

Published : Nov 14, 2021, 10:34 PM IST

मुंगेर मंडल कारा (Munger Divisional Jail) में बंद कैदियों से मुलाकाती व्यवस्था 15 नवंबर से शुरू होगी. इससे जेल में बंद बंदियों से उनके परिजन आमने-सामने मुलाकात कर सकेंगे. हालांकि इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग पहले करानी होगी.

मंडल कारा मुंगेर
मंडल कारा मुंगेर

मुंगेर: वैश्विक महामारी कोरोना (Global Pandemic Corona) के चलते जेल में बंद कैदियों की उनके परिजनों से आमने-सामने की मुलाकात बंद करा दी गयी थी. जिसे 15 नवंबर से फिर से शुरू किया जाएगा. जिससे फिर से बंदी अपने परिजनों से सीधी मुलाकात कर पाएंगे. इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking) कराने पर ही इंट्री मिलेगी. इसके अलावा ई-मुलाकाती व्‍यवस्‍था पहले की तरह ही जारी रहेगी. हालांकि मुंगेर मंडल कारा (Munger Divisional Jail) में सोमवार को बंदी से मुलाकात बंद रहती है इसलिए मुंगेर में 16 नवंबर से आमने-सामने कैदियों के परिजन मुलाकात कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट: 20 नक्सली आए.. 4 को सूली पर चढ़ाया.. शहादत का बदला बताकर चलते बने

बता दें कि कैदियों के परिजन अब ऑनलाइन मुलाकात के साथ जेल में भी जाकर 15 नवंबर से मुलाकात कर सकेंगे. कोरोना के कारण बंदियों से परिजन का जेल में मिलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, कैदी से केवल ऑनलाइन ही बात की जा सकती थी किंतु कोरोना के नए मरीजों की संख्‍या में आ रही कमी को देखते हुए जेल प्रशासन ने कैदियों से उनके परिजनों को जेल जाकर मुलाकात करने की अनुमति दे दी है.

इस संबंध में मुंगेर मंडल कारा अधीक्षक सोहन कुमार ने बताया कि बंदियों के परिजनों से मुलाकात हेतु आवेदन एनआईसी का ई-पर्सन सेवा माध्यम से ऑनलाइन किया जाना अनिवार्य हैं. बंदियों से परिजनों के मुलाकात के लिए परिजनों का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं ई-मेल के माध्यम से एक निश्चित समय सीमा की जानकारी कारा से दी जायेगी. इससे कारा गेट पर अनावश्यक भीड़ व विधि व्यवस्था की समस्या नहीं होगी.

कारा अधीक्षक ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण जेल में मुलाकाती व्यवस्था बंद थी. इस दौरान कैदियों को वीडियो काल के माध्यम से बात करने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन यह व्यवस्था उतनी कारगर नहीं थी. हर दिन दर्जनों कैदियों के परिजन जेल गेट से लौट रहे थे. अब कोरोना संक्रमण कम हुआ है, ऐसे में मुलाकाती व्यवस्था को फिर से शुरू करने की कवायद हो रही है. हालांकि ई-मुलाकाती व्यवस्था भी जारी रहेगी.

उन्होंने बताया कि बंदियों से परिजनों की ऑनलाइन मुलाकात के साथ-साथ भौतिक मुलाकात की व्यवस्था अलग आदेश तक प्रत्येक कार्य दिवस को पूर्वाहन आठ से 12 बजे तक निर्धारित की गयी है. इसके लिए परिजनों को मास्क लगाकर ही जेल में बंदियों से मिलने आना हैं. फोन कर रजिस्ट्रेशन करवा जा सकता है अन्यथा उसे बंदियों से मिलने नहीं दिया जायेगा.

ये भी पढ़ें- मुखिया का चुनाव हार गयीं RJD सुप्रीमो लालू की बहू!


ABOUT THE AUTHOR

...view details