बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों ने 2 बाइक समेत 1200 बोतल किया बरामद, तस्कर फरार

भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों ने दो बाइक समेत 1200 बोतल शराब जब्त किया. जवानों को आते देख शराब तस्कर मोबाइल भी छोड़ भाग निकले. वहीं, एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट मलहु राम चौहान ने बताया कि तस्करी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.

By

Published : Jan 23, 2021, 7:28 AM IST

बरामद
बरामद

मधुबनी:हरलाखी थाना क्षेत्र में एसएसबी के जवानों ने दो बाइक समेत 1200 बोतल शराब जब्त किया. जवानों को आते देख शराब तस्कर मोबाइल भी छोड़कर भाग निकले. वहीं, एसएसबी ने अभियान तेज कर दिया है.

भारत-नेपाल सीमा पर बरामद 1200 बोतल नेपाली शराब
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने दो बाइक समेत 1200 बोतल नेपाली शराब को जब्त किया है. शुक्रवार को सीमा स्तंभ संख्या 291/16 के समीप ड्यूटी पर तैनात एसएसबी ने नेपाल से दो तस्कर अपने-अपने बाइक पर शराब की बोरी लादकर भारतीय सीमा में प्रवेश किया. इस दौरान जवानों ने तस्कर को खदेड़ने लगे, लेकिन दोनों तस्कर शराब लदा बाइक को छोड़ वापस नेपाल भागने में सफल हो गया.

पढ़ें:मधुबनी में 459 बोतल विदेशी शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

एसआई जीडी विशम्भर सिंह चौहान, जमशेद अहमद, जय प्रकाश सिंह, लाल सिंह आजाद, सामान्य आरक्षी संजय कुमार, आशीष कुमार, नीरज कुमार, इमरान खान दानेश्वर ताले की नाका पार्टी टीम में ड्यूटी पर तैनात थे. भागने के क्रम में तस्कर का एक मोबाइल भी गिर गया.

इस पूरे मामले में असिस्टेंट कमांडेंट मलहु राम चौहान ने बताया कि तस्करी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. गस्त तेज कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details