बिहार

bihar

By

Published : Mar 18, 2020, 11:13 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 12:33 PM IST

ETV Bharat / state

'कोरोना से डरना नहीं'...मिथिला पेंटिंग के जरिए कलाकार दे रहे हैं ये खास संदेश

मधुबनी के रेमंत मिश्रा ने बताया 10 देशों से अधिक जगहों पर मिथिला पेंटिंग का प्रदर्शनी लगा चुके हैं. स्टेट पुरस्कार सहित एक दर्जन पुरस्कार से उन्हे सम्मानित किया गया है. हेमंत मिश्रा की पत्नी उषा मिश्रा मैथिली गीत के माध्यम से कोरोना को लेकर जागरूकता लाने का काम कर रही है.

मिथिला पेंटिंग से तैयार किया जा रहा है मास्क
मिथिला पेंटिंग से तैयार किया जा रहा है मास्क

मधुबनी: देशभर में कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है. साथ ही लोगों से साफ-सफाई करने के लिए जागरुक किया जा रहा है. मिथिला पेंटिंग ने मधुबनी ही नहीं पूरी दुनिया में अलग पहचान बनाई है. मिथिला पेंटिंग के स्टेट अवार्ड से सम्मानित रेमंत कुमार मिश्रा अपने पत्नी उषा मिश्रा के साथ मास्क पर पेंटिंग बनाकर कोरोना से लड़ने का संदेश दे रहे हैं. लोगों को मास्क पर मिथिला पेंटिंग बनाकर जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है.

पेंटिंग के जरिए कर रहे जागरुक
बता दें कि कोरोना वाइरस को लेकर कलाकार, लोगों को पेंटिंग के जरिए सुरक्षित रहने का संदेश दे रहे हैं. प्राकृतिक रंगों से अलग-अलग थीम पर मछली, मोर बनाकर लोगों में जागरुकता लाने का काम कर रहे हैं. 200 से अधिक मिथिला पेंटिंग से सजाकर मास्क बनाकर लोगों को बीच बांटा जा रहा है. हर मास्क पर अलग-अलग पेंटिंग स्लोगन के साथ बनाई जा रही है. रेमन्त मिश्रा कलाकारों के साथ श्रमदान कर मास्क पर पेंटिंग बना रहे हैं. कोरोना वाइरस के साथ बदलते मौसम में भी यह मास्क लोगों को काफी फायदा देगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कई देशों में लगा चुके हैं मिथिला पेंटिंग की प्रदर्शनी
रेमंत मिश्रा ने बताया 10 देशों से अधिक जगहों पर मिथिला पेंटिंग का प्रदर्शनी लगा चुके हैं. स्टेट पुरस्कार सहित एक दर्जन पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया गया है. हेमंत मिश्रा की पत्नी उषा मिश्रा मैथिली गीत के माध्यम से कोरोना को लेकर जागरुकता लाने का काम कर रही है. इनके अलावा इनके माता-पिता को भी राज्य सरकार की ओर से राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इनके परिवार में सभी सदस्य मिथिला पेंटिंग के कलाकार हैं.

मास्क पर मिथिला पेंटिंग
Last Updated : Apr 15, 2020, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details