बिहार

bihar

मधुबनी: JDU छात्र नेता कन्हैया का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार, जुटी भारी भीड़

By

Published : Mar 11, 2020, 9:24 PM IST

मधुबनी के ककरौल गांव में जेडीयू छात्र नेता कन्हैया का अंतिम संस्कार हुआ. वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.

मधुबनी
मधुबनी

मधुबनी: होली की शाम जेडीयू छात्र नेता कन्हैया कौशिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. राजधानी के शास्त्री नगर इलाके में वारदात को अंजाम दिया गया थाै. बुधवार को कन्हैया का शव उसके पैतृक गांव ककरौल पहुंचा. इस दौरान लोगों की भारी जुटी थी.

मधुबनी के ककरौल गांव में बुधवार को कन्हैया का शव पहुंचा. परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार किया. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ रही. इस घटना से गांव में शोक का माहौल हो गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: पटना में JDU के छात्र नेता कन्हैया की गोली मारकर हत्या

बैनर पर फोटो न छपना बनी हत्या की वजह

बता दें कि एएन कॉलेज का छात्र कन्हैया कौशिक जेडीयू से जुड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि एएन कॉलेज में छात्र जेडीयू के उपाध्यक्ष 27 वर्षीय कन्हैया कौशिक का अपने मित्र के साथ होली के शुभकामना बैनर पर फोटो नहीं छपने की वजह से विवाद हो गया था. जिसके बाद आक्रोशित मित्र कन्हैया को गोली मारकर फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details