बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनीः उफान पर गागन नदी, कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

मधुबनी के कई गांवों में गागन और धौरी नदी का पानी गांव में घुस गया है. जिसके कारण खजौली प्रखंड के चतरा गोबरौड़ा से मरुकिया जाने वाली सड़क भंग हो गई है. सड़क पर करीब एक फीट पानी बह रहा है.

By

Published : Jul 16, 2020, 1:27 PM IST

madhubani
madhubani

मधुबनीः जिले के गागन और धौरी नदी का पानी गांव में घुस गया है. चतरा गोबरौड़ा पंचायत के चतरा गोबरौड़ा से मरुकिया जाने वाली मुख्य सड़क पर गागन, धौरी नदी एवं पौराहा नदी का पानी चढ़ गया है. सड़क पर करीब एक फीट पानी बह रहा है. जगह-जगह सड़क टूट गई है और आवागमन ठप हो गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

गांव में घुसा बाढ़ का पानी
वहीं, पंचायत, सरकार भवन मरुकिया और राजकीय प्राथमिक विद्यालय मरुकिया चारों ओर पानी से घिर गया है. नाव के सहारे लोग आवागमन कर रहे हैं. अगर इसी तरह पानी का स्तर बढ़ता रहा तो स्थिति भयानक हो सकती है.

उफान पर गागन नदी

लोगों को हो रही परेशानी
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सुबह से ही गांव में पानी का स्तर बढ़ना शुरू हुआ है. जो दिन भर बढ़ता ही रहा है. पूर्व मुखिया राघवेंद्र पंडित ने कहा कि इसकी सूचना प्रशासन को दी गई है, लेकिन एक भी प्रशासनिक अधिकारी हाल जानने नहीं आये हैं. वहीं खजौली के प्रभारी सीओ सतीश कुमार ने बताया कि लोगों की ओर से कोई सूचना नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details