बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा-मधेपुरा के बीच 15 दिनों तक ट्रेन सेवा ठप, लोगों की बढ़ी परेशानी

रेलवे लाइन पर इंटरलॉकिंग का काम चलने से ट्रेनें रद्द हैं. सड़क की हालत भी बदतर है. सहरसा से मधेपुरा की मात्र 22 किलोमीटर है, जिसे बस या ऑटो से तय करने में दो घंटे लग जाते हैं.

By

Published : Feb 2, 2019, 3:30 PM IST

मधेपुरा स्टेशन

मधेपुरा : सहरसा से मधेपुरा के बीच रेलवे लाइन पर इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. रेलवे ने 20 जनवरी से 5 फरवरी काम चलने की जानकारी दी थी. इस बीच तकरीबन सारी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. रेलवे ने सहरसा से मधेपुरा के बीच एक बस चलाई है, लेकिन उसका भी संचालन ठीक से चल नहीं पा रहा है.

बता दें कि यह क्षेत्र समस्तीपुर रेलखण्ड के अंतर्गत आता है. मधेपुरा में स्टेशन के बाहर से लोग बस पकड़कर सहरसा और खगड़िया जा रहे हैं. यह स्थिति कब तक रहेगी यात्रियों को पता नहीं है. सड़क की हालत भी बदतर है. सहरसा से मधेपुरा की मात्र 22 किलोमीटर है, जिसे बस या ऑटो से तय करने में दो घंटे लग जाते हैं.

यात्री परेशान

सहरसा और मधेपुरा से लोगों को पूर्णियां जाने के लिए करीब 100 कीमी सफर करना पड़ रहा है, जिसका कोई सुचारू साधन नहीं है. यात्री जान हथेली पर रखकर यह सफर करते हैं. इस मामले पर कोई भी रेलवे अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details