मधेपुरा:जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव सीएए और एनआरसी की लगातार विरोध कर रहे हैं. इसके लिए राज्यभर में वो जगह-जगह सभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में वो शाहीन बाग की तर्ज पर मधेपुरा में चल रहे धरनास्थल पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की.
बिहार की सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं पप्पू यादव, प्रशांत किशोर को दिया खुला आमंत्रण
शाहीन बाग की तर्ज पर मधेपुरा में चल रहे धरनास्थल पहुंचे जाप संरक्षक पप्पू यादव ने महागठबंधन और एनडीए पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक कुनबा खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बन बैठा है और दूसरा विपक्ष की भूमिका निभाने में लगा है.
•सवाल- गृह मंत्री ने साफ शब्दों में सीएए को वापस लेने से इनकार किया है.
जवाब-अमित शाह को इतिहास की जानकारी नहीं है. इस देश में 5 आदमी ही बचे हैं. जिनमें योगी, मोदी, अमित शाह, अंबानी और अदानी शामिल है. महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली इनके हाथ से निकल चुकी है. हरियाणा में इन्होंने सजायाफ्ता के साथ हाथ मिलाकर सरकार बनाई है. ये लोग क्या कहेंगे की कानून को कैसे वापस लेंगे.
•सवाल- पहले कन्हैया आजादी मांगते थे और अब आप मांग रहे हैं?
जवाब-छात्रों की आजादी के लिए कन्हैया आवाज उठा रहे हैं. जेएनयू में हमले करवाए जा रहे हैं. गार्गी कॉलेज में हमला करने वाले आरएसएस और एबीवीपी के लोग थे.