बिहार

bihar

Madhepura News: जेल में शराब पीने के मामले में बंद कैदी की मौत, परिजन ने जेलर पर हत्या का लगाया गंभीर आरोप

By

Published : Jul 10, 2023, 6:58 PM IST

Updated : Jul 11, 2023, 2:43 PM IST

मधेपुरा में शराब पीने के जुर्म में बंद कैदी की मौत हो गई. मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों ने जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया है. गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर हंगामा किया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मधेपुरा जेल में बंद कैदी की मौत
मधेपुरा जेल में बंद कैदी की मौत

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा जेल में बंद एक कैदी की मौतहो गई है. मृतक कैदी की पहचान उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के गमैल गांव निवासी राजेंद्र सहनी के रूप में की गई है. दरअसल मधेपुरा सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज के दौरान राजेंद्र सहनी नामक कैदी की मौत पर परिजनों ने जमकर बवाल किया. सड़क पर शव रखकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व राजेंद्र सहनी शराब पीने के जुर्म में उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था.


ये भी पढ़ें: मधेपुरा जेल के कैदी ने सुनाई आपबीती, कहा- जेलर लगातार करते हैं प्रताड़ित

जेल अधीक्षक पर आरोप: घटना के संबंध में बताया जाता है कि मधेपुरा मंडल कारा में बंद कैदी की अचानक तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद बीमार कैदी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां आज सोमवार को इलाज के दौरान राजेंद्र सहनी की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने जेल अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाये हैं. परिजनों ने कहा कि जेल में जेलर के द्वारा बेरहमी से पीट पीट कर हत्या कर दी है.

"जेलर ने पीट-पीट कर हत्या की दी है. गुनाह छुपाने के लिए जेल प्रशासन सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. मृतक के शरीर पर पिटाई के कई जख्म दिखाई दे रहे हैं."- विजल मुखिया, परिजन

दो दिन पहले पुलिस ने किया था गिरफ्तार:परिजनों ने बताया कि जेल प्रशासन गुनाह छुपाने के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. परिजनों ने बताया कि मृतक के शरीर पर पिटाई की कई जख्म हैं. प्रशासन बेवजह बीमारी का बहना बना रही है. दो दिन पहले शराब पीने के जुर्म में पुलिस ने बंद किया था. उस वक्त उनकी तबीयत ठीक थी.

"कैदी की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. जिसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन आज इलाज के दौरान मौत हो गई. अपने ऊपर लगे गंभीर आरोप को निराधार बताया. बहरहाल मेडिकल टीम गठित की गई है. पोस्टमार्टम के बाद खुद सत्यता का खुलासा हो जाएगा. जो दोषी होंगे उन पर कार्रवाई अवश्य होगी."- अमर शक्ति कुमार, जेल अधीक्षक

Last Updated : Jul 11, 2023, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details