मधेपुरा:सर्द हवाओं के साथ तापमान में गिरावट की वजह से मधेपुरा जिले में सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. आम लोग कूड़ा-करकट जलाकर ठंड से निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं. कुल मिलाकर प्रशासन की ओर से अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
मधेपुरा: सर्द हवाओं के साथ गिरा पारा, प्रशासनिक सुविधाएं नदारद
बीते कई दिनों से पूरे प्रदेश भर में लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, सर्द हवाओं के साथ ठंडी के सितम ने आम लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है. जहां एक तरफ जिले में सुबह से घने कोहरे की वजह से आवागमन प्रभावित रहा.
दरअसल, बीते कई दिनों से पूरे प्रदेश भर में लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, सर्द हवाओं के साथ ठंडी के सितम ने आम लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है. जहां एक तरफ जिले में सुबह से घने कोहरे की वजह से आवागमन प्रभावित रहा. वहीं, दूसरी तरफ स्थानीय दुकानदार और आम लोग जिला प्रशासन की तरफ से अलाव की व्यवस्था न होने की वजह से आक्रोशित दिखे.
नहीं है अलाव के इंतजाम
स्थानीय लोगों ने बताया की जिला प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था नहीं की है. जिसकी वजह से हम लोग कूड़ा, कागज और अपनी सुविधानुसार आग जलाकर ठंड से निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार सिर्फ जनता के वोट से सत्ता में अपनी पैठ बनाना चाहती है लेकिन जमीनी स्तर पर आम लोगों के लिए सुविधाएं शून्य हैं. बहरहाल, ठंड का सितम और प्रशासनिक उदासीनता की वजह से आम लोग खासा परेशान दिख रहे हैं.