बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय जिले के 25वीं वर्षगांठ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, DM और SP ने बांटे पुरस्कार

जिले के विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं और कलाकारों ने अपने अद्भुत भाव नृत्य के माध्यम से लखीसराय के ऐतिहासिक सांस्कृतिक एवं पारंपरिक धरोहरों की चर्चा अपने गीतों के माध्यम से की.

By

Published : Jul 4, 2019, 3:18 PM IST

दीप प्रज्वलित करते मुख्य अतिथि

लखीसराय: लखीसराय जिले के 25वीं वर्षगांठ के मौके पर रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया. स्थानीय आर.के. मैदान में जिला प्रशासन के तत्वाधान में शाम 6 बजे से रात 1 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया.

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ

इस दौरान लखीसराय के डीएम एवं एसपी ने लखीसराय के नक्शे पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जिसमें लखीसराय जिले के सभी आला अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार और छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

जिले के विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं और कलाकारों ने अपने अद्भुत भाव नृत्य के माध्यम से लखीसराय के ऐतिहासिक सांस्कृतिक एवं पारंपरिक धरोहरों की चर्चा अपने गीतों के माध्यम से की. कलाकारों ने लखीसराय गौरव गीत गाकर यहां के सांस्कृतिक धरोहरों की परिदृश्य प्रस्तुत किया.

प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया

अंत में जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details