बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डॉक्टर ने शहीदों के परिवार को मुफ्त इलाज करने का किया ऐलान

डॉक्टर उदय शंकर और उनकी पत्नी प्रिती सुमन ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए यह फैसला लिया.

By

Published : Feb 24, 2019, 5:31 PM IST

डॉक्टर उदय शंकर

लखीसराय:पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में जिले के दंत चिकित्सक ने वर्तमान और पूर्व सैनिक और उनके परिजनों का मुफ्त चिकित्सा करने का निर्णय लिया है. डॉक्टर उदय शंकर और उनकी पत्नी प्रिती सुमन ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए यह फैसला लिया.

शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलिदेश की एकता

जिले के किरणपुर गांव के रहने वाले डॉ.उदय शंकर और उनकी पत्नी प्रीति सुमन ने कहा कि शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हर इंसान देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखने में वीर जवानों को, उनके परिजनों को सदैव सहयोग के लिए तत्परता दिखाएंगे. उन्होंने बताया कि दांत संबंधी उपचार के लिए देश के जवान उनके क्लीनिक में आते हैं.

डॉक्टर उदय शंकर

देश की सेवा करने का संकल्प

उन्होंने कहा कि अपने स्कूल के समय से ही देश के प्रति समर्पित होकर देश की सेवा करने का संकल्प लिया था. तभी से देश के वीर जवानों के प्रति प्रेरणा के साथ सेवा देने का ऐलान किया है. समाजसेवी गणेश बिंद ने कहा कि सीआरपीएफ जवान की सेवा करना सौभाग्य की बात है. डॉक्टर उदय शंकर और उनकी पत्नी प्रीति सुमन द्वारा जिस तरह से शहीद जवानों को मुफ्त में इलाज करने का ऐलान किया गया, बहुत सराहनीय पहल है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details