बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: पुलिस के साथ मिलकर रेडक्रॉस सोसायटी ने जरूरतमंदों के बीच बांटे 2 हजार मास्क

रेडक्रॉस सचिव मिक्की साहा की अगुवाई में सर्किल इंस्पेक्टर इरशाद आलम और टाउन थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव की देख रेख में डे-मार्केट सहित दर्जनों जगहों पर मास्क बांटे गए. बुधवार को लोगों के बीच 2 हजार मास्क का वितरण किया गया.

By

Published : Jun 3, 2020, 9:55 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 3:09 PM IST

kishanganj
kishanganj

किशनगंज:जिले में वाहन चालकों को हेलमेट और मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इसको लेकर पिछले दिनों कई लोगों के चालान काटे गए. इसी को देखते हुए जिला पुलिस और रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा मास्क वितरण किया जा रहा है. साथ ही सभी को मास्क अनिवार्य रुप से लगाने को लेकर जागरुक किया जा रहा है. इस पहल की शुरुआत बुधवार को पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने की.

रेडक्रॉस सचिव मिक्की साहा की अगुवाई में सर्किल इंस्पेक्टर इरशाद आलम और टाउन थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव की देख रेख में डे-मार्केट सहित दर्जनों जगहों पर मास्क बांटे गए. बुधवार को लोगों के बीच 2 हजार मास्क का वितरण किया गया. जिले के रिक्शा चालक, ऑटो चालक सहित कई लोगों को मास्क पहनाकर कोरोना संक्रमण काल में इसकी अनिवार्यता को लेकर जागरुक किया गया.

पेश है रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक ने बताई मास्क की अनिवार्यता
बता दें की बिना मास्क के सड़कों पर घूमते पाए जाने वाले वाहन चालकों को मास्क उपलब्ध कराने का निर्देश एसपी ने दिया था. साथ ही ऐसे लोगों को मास्क की अनिवार्यता को लेकर जागरुक किए जाने की बात एसपी कुमार आशीष ने कही थी. इसी निर्देश के आलोक में जिले के कई जरुरतमंदो के बीच जिला पुलिस ने मास्क का वितरण किया है.

Last Updated : Jun 4, 2020, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details