बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: लॉकडाउन और कंटेनमेंट जोन का हो रहा उल्लंघन, सरेआम खुल रही दुकानें

जिले में सिर्फ दवा, राशन और दुध कि दुकानों को खोलने की अनुमती है. लेकिन जिले में कई जगह दूकानें खुली हुई है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते देखे जा रहे हैं.

By

Published : May 20, 2020, 9:57 PM IST

Updated : May 21, 2020, 11:53 PM IST

kishanganj
kishanganj

किशनगंज:जहां कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में सिर्फ जरुरी सामान की दुकानों को खोलने की अनुमति है. वहीं जिले के कई दुकानदार प्रशासन की बिना किसी परवाह के अपनी दुकानें खोल रहे हैं. इससे कई दुकानों के सामने भीड़ इकट्ठा हो रही है. वहीं लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

बता दें कि, जिला मुखयालय में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इलाके के तीन किलोमीटर के एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. कंटेनमेंट जोन में सभी तरह के व्यापार को बंद रखने का आदेश दिया गए हैं. बता दें कि, जिले में सिर्फ दवा, राशन और दुध कि दुकानों को खोलने की अनुमती है. वहीं राशन दुकानदारों को राशन होम डिलिवरी करने को कहा गया है. लेकिन जिले में कई जगह दूकानें खुली हुई है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते देखे जा रहे हैं.

अधिकारियों ने घूम-घूम कर लोगों को समझाया
वहीं बाज़ार में चल पहल की सूचना मिलते ही किशनगंज एसडीओ शाहनवाज अहमद नियाजी और एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंनें बाजार में घूम-घूम कर लोगों को बताया की यह इलाका कंटेनमेंट जोन में है. यहां धारा 144 लागू है. उन्होंने लोगों से बेवजह घर से ना निकलने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि, सभी तरह के धार्मिक स्थलों पर पाबंदी है. इसलिए ईद की नमाज भी अपने-अपने घरों मे ही पढ़े.

Last Updated : May 21, 2020, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details