बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंजः मारवाड़ी कॉलेज में 15 दिवसीय वन महोत्सव की शुरूआत, 3 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य

किशनगंज में 15 दिवसीय वन महोत्सव का आयोजन हुआ. जहां स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज में 3000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया. वहीं महोत्सव का उद्धघाटन एक चंदन का पौधा लगाकर किया गया.

By

Published : Aug 2, 2019, 3:57 PM IST

किशनगंज के मारवाड़ी कॉलेज में 15 दिवसीय वन महोत्सव का आयोजन

किशनगंज: गुरुवार को आयोजित 15 दिवसीय वन महोत्सव में विधान पार्षद डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने शहर के मारवाड़ी कॉलेज में समयबद्ध कार्यक्रम के तहत 3000 पौधे लगाने का निर्देश दिया. इस महोत्सव का उद्घाटन विधान पार्षद ने ही किया. उन्होंने चंदन का पौधा लगा कर इस महोत्सव की शुरूआत की.

पौधारोपण करते विधान पार्षद और वन क्षेत्र पदाधिकारी

3 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य
विधान पार्षद ने वनों के क्षेत्र पदाधिकारी उमा नाथ दुबे को निर्देश दिया कि कॉलेज में 3000 पौधों को समयबद्ध कार्यक्रम के तहत लगा दें. इसी तरह से जिले के सभी कॉलेजों और स्कूलों में पौधे लगाए जाएंगे. इस मौके पर वन पदाधिकारी ने भी कॉलेज परिसर में एक पौधा लगाया और 3 हजार पौधे लगाने के लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही.

15 दिवसीय वन महोत्सव का आगाज

पौधे को एक बच्चे की तरह पालना होगा
इसका उद्घाटन पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह के निर्देश पर मारवाड़ी कॉलेज में हुआ. इस मौके पर विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि पौधे लगा देने से जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती. बल्कि, जो पौधा लगाया है उसका एक बच्चे की तरह लालन-पालन करना होगा और उसे सुरक्षित बड़ा करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details