बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TMC नेता को गिरफ्तार करने गई किशनगंज पुलिस पर भीड़ ने किया हमला

वरिष्ठ अधिकारी के आदेश पर किशनगंज पुलिस रविवार को टीएमसी नेता गुलाम मुस्तफा को गिरफ्तार करने पश्चिम बंगाल की सीमा पहुंची. तभी स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया.

By

Published : Mar 11, 2019, 12:09 AM IST

किशनगंज पुलिस

किशनगंजः वरिष्ठ अधिकारी के आदेश पर किशनगंज पुलिस रविवार को टीएमसी नेता गुलाम मुस्तफा को गिरफ्तार करने पश्चिम बंगाल की सीमा पहुंची. तभी स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस दौरान किशनगंज पुलिस के कुछ कर्मी अपनी जान बचाकर भाग निकले. लेकिन एक एएसआई को भीड़ ने पकड़कर बंधक बना लिया और बंगाल पुलिस के हवाले कर दिया. मामला बिहार-बंगाल सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के बालुचूका गांव का है.

बंगाल पुलिस किशनगंज के एएसआई को लेकर थाने ले आई. जहां बंगाल पुलिस एसआई से पूछताछ कर रही है. इस घटना की सूचना मिलते ही किशनगंज पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं टीएमसी नेता गुलाम मुस्तफा ने किशनगंज पुलिस पर बिना सर्च वारंट के उनके घर में घुसकर मारपीट, लूटपाट जैसे कई गंभीर आरोप लगाये हैं.

मामले की जानकारी देते किशनगंज के एएसआई

हिरासत में लिये गये किशनगंज पुलिस के एएसआई रंजन शर्मा ने बताया कि थाने के वरिष्ठ अधिकारियों ने हमें टीएमसी नेता के घर रेड के लिए भेजा था. जैसे हम लोग रेड के लिए नेता के घर पहुंचे तभी ग्रामीणों ने हमें अपराधी समझकर हमपर हमला कर दिया और मुझे बंधक बनाकर बंगाल थाने के हवाले कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details