खगड़ियाः शिक्षकों की एक लम्बी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर से बीएड करने वालों की डिग्री को देशभर में मान्य कर दिया है. इस आदेश के बाद जम्मू-कश्मीर से बीएड करने वाले खगड़िया के दो शिक्षकों के घर भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी.
SC के फैसले से शिक्षकों के घर में छाई खुशी, J&K के बीएड डिग्री को मिली मान्यता
जम्मू-कश्मीर से बीएड करने वाले खगड़िया के दो शिक्षक अपनी पहचान के लिए कई दिनों से कोर्ट के चक्कर लगा रहे थे. जम्मू-कश्मीर से बीएड करने वालों को देशभर में मान्यता नहीं मिली थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे मान्यता दे दी है. इस फैसले के बाद ये शिक्षक बेहद खुश हैं.
जम्मू कश्मीर से बीएड करने वाले खगड़िया के दोनों शिक्षक अपनी पहचान के लिए कई दिनों से कोर्ट के चक्कर लगा रहे थे. अभी तक सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जम्मू-कश्मीर से बीएड करने वालों को देशभर में मान्यता नहीं मिली थी. लेकिन इस आदेश के बाद दोनों शिक्षकों को गुरूवार को नियोजन पत्र दिया गया.
खगड़िया पहला जिला
आदेश आने के बाद बिहार में सबसे पहले खगड़िया में दो शिक्षकों को नियोजन पत्र दिया गया. इन दोनों शिक्षकों को नगर सभापति सीता कुमारी और उपसभापति सुनील पटेल ने नियोजन पत्र सौंपा.