बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया का जलकौड़ा बना 'शाहीन बाग', CAA के खिलाफ हजारों की तादाद में लोगों का धरना जारी - नागरिकता संशोधन कानून

सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों में महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा है. मौके पर मौजूद महिलाओं ने कहा कि अब जब तक नागरिकता संशोधन कानून को वापस नहीं लिया जाता है, वे धरना स्थल से नहीं उठेंगे.

सीएए के खिलाफ प्रदर्शन
सीएए के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Jan 27, 2020, 8:29 PM IST

खगड़िया:सीएए और एनआरसी को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. इस बीच दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर खगड़िया के जलकौड़ा में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. यहां भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. यहां पांच दिनों से प्रदर्शन जारी है.

सीएए के खिलाफ प्रदर्शन

धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि जब तक इस कानून को वापस नहीं ले लिया जाता, वे शांत नहीं होंगे. प्रदर्शनकारियों ने हाथों में पोस्टर और बैनर थाम रखा है. जिस पर काला कानून वापस लो, नो सीएए, नो एनआरसी जैसे नारे लिखे हुए हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

भारी संख्या में महिलाएं भी सड़क पर
बता दें कि सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों में महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा है. मौके पर मौजूद महिलाओं ने कहा कि अब जब तक नागरिकता संशोधन कानून को वापस नहीं लिया जाता है, वे धरना स्थल से नहीं उठेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार देश को धर्म और राजनीति के नाम पर बांटने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details