बिहार

bihar

जर्जर हाइवे के विरोध में जाप का प्रदर्शन, कहा- 72 घंटे में कराया जाए रोड का निर्माण

By

Published : Jul 2, 2020, 9:05 PM IST

खगड़िया में जर्जर सड़क की मरम्मती को लेकर जाप के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने सरकार से 72 घंटे के अंदर सड़क की मरम्मती की मांग की.

khagaria
जाप का प्रदर्शन

खगड़िया:जिले के बेलदौर प्रखंड इलाके पीड़नगरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-107 की हालत बद से बदतर हो गई है. जगह-जगह पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गड्ढे बन जाने की वजह से जलजमाव की परेशानी हो गयी है. जिसकी वजह से आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में सड़क पर भीषण जाम की लग जाता है.

एनएच-107 की मरम्मती की मांग
बताया जाता है कि सड़क पर गड्ढे होने की वजह से गुरुवार को भीषण जाम लग गया. इससे सहरसा महेशखूंट मेन रोड घंटों बाधित रहा. जिसकी वजह से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों की परेशानी को देखते हुए युवा शक्ति और जन अधिकार पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने एनएच-107 का जल्द से जल्द मरम्मत कराने की मांग की.

जर्जर हाइवे

उग्र आंदोलन की चेतावनी
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एनएच की हालत जर्जर होने की वजह से लोगों को आए दिन सड़क हादसे का शिकार होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर 72 घंटे के अंदर रोड बरामती का काम शुरू नहीं किया गया तो जन अधिकार पार्टी उग्र आंदोलन करेगी

जाप का प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details