बिहार

bihar

कटिहार: त्योहार पर लगा कोरोना का ग्रहण, मेले के आयोजन पर लगा बंदिशों की मुहर

By

Published : Oct 16, 2020, 10:16 AM IST

जिले में कोरोना वायरस के कारण सभी त्योहार फीका पड़ गया है. वहीं इस वर्ष दुर्गा पूजा का त्योहार भी बहुत ही साधारण तरीके से मनाए जाने को लेकर निर्देश जारी किया गया है. इस बात को लेकर नगर थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया.

prohibition on organizing fair on dussehra due to covid-19
कोरोना के कारण मेले के आयोजन पर रोक

कटिहार: बिहार के मिनी कोलकाता कहे जाने जाने वाले कटिहार में इस वर्ष दुर्गापूजा की धूम नहीं दिखेगी. कोरोना की वजह से दुर्गा पूजा के आयोजन पर ग्रहण लग चुका है. स्थानीय प्रशासन ने पंडाल निर्माण और मेले के आयोजन पर भी बंदिशें की मुहर लगा दी हैं. इस बात को लेकर नगर थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय प्रशासन, नगर निगम पार्षद समेत कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया.
कोरोना संक्रमण की वजह से त्योहारों पर लगा ग्रहण
जिले में प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय लोगों के बीच दुर्गा पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस मौके पर कटिहार सदर एसडीएम शंकर शरण ओमी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढते संक्रमण को देखते हुए इस बार कोई भी क्लब न तो पूजा पंडाल का निर्माण करेगी और न ही किसी भी प्रकार के मेले का आयोजन किया जाएगा. इस वर्ष कोई फुटकर दुकानें भी नहीं सजेंगी.

कोरोना के कारण मेले के आयोजन पर रोक
प्रसाद वितरण पर रोकएसडीएम शंकर शरण ओमी ने बताया कि जो सभी श्रद्धालु सामाजिक दूरी का पालन और मास्क पहनकर पूजा-अर्चना कर सकते हैं, लेकिन इसके लिये एक निश्चित संख्या की अनुमति दी जाएगी. इस मौके पर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि दुर्गापूजा के दौरान किसी भी प्रकार के विसर्जन जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने बिहार विधानसभा का चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हैं. इसे देखते हुए आचार संहिता का सुनिश्चित से पालन करना अनिवार्य है. इस दौरान किसी भी प्रकार का सामुदायिक भोज, प्रसाद और भोग का वितरण नहीं किया जाएगा. आयोजकों और पूजा समितियों के माध्मम से किसी भी प्रकार का आमंत्रण पत्र जारी नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details