बिहार

bihar

कटिहार: तीसरे चरण के लिये नामांकन शुरू, बैरिकेडिंग के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती

By

Published : Oct 13, 2020, 10:16 PM IST

कटिहार में तीसरे चरण के चुनाव के लिये नामांकन शुरू हो गया है. प्रत्याशी ऑनलाइन भी अपनी नामांकन का पर्चा दाखिल कर सकते हैं.

katihar
तीसरे चरण के लिये नामांकन शुरू

कटिहार:बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिये नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गयी है. जिले के सात विधानसभा सीट के लिये प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. कोरोना काल में हो रहे चुनाव के लिये नामांकन स्थल पर बैरिकेडिंग के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव और इसके संक्रमण की रोकथाम के लिये चुनाव आयोग की गाइड लाइन के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है.

एनआर के लिए अलग काउंटर
कटिहार सदर, बरारी और कोढ़ा विधानसभा सीटों के लिये पर्चा जिला मुख्यालय में भरा जायेगा. जबकि कदवा और बलरामपुर विधानसभा सीटों के लिये बारसोई अनुमंडल में और मनिहारी विधानसभा सीट के लिये मनिहारी अनुमंडल मुख्यालय कार्यालय बनाये गये हैं. प्रत्याशियों के एनआर कटाने के लिये अलग से काउंटर बनाये गये हैं.

20 अक्टूबर तक नामांकन
प्रत्याशी ऑनलाइन भी अपना नामांकन का पर्चा दाखिल कर सकते हैं. नामांकन के लिये निर्वाचन कार्यालय में प्रत्याशी के साथ पांच लोग ही अंदर प्रवेश कर पायेंगे. इसके लिये तैनात मजिस्ट्रेट को अपना पहचान पत्र दिखाना होगा और अनुमति के बाद प्रवेश किया जा सकता है.

तीसरे चरण में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है. जबकि नामांकन की स्क्रूटनी 21 अक्टूबर तक की जायेगी. अभ्यर्थी 23 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details