बिहार

bihar

By

Published : Mar 4, 2021, 10:21 AM IST

ETV Bharat / state

दिल्ली में क्रेन हादसे में बिहार के मजदूर की मौत, कंपनी पर लापरवाही का आरोप

नरेला इलाके में एक निजी कंपनी की निर्माण साइट पर क्रेन से हुए एक हादसे के दौरान बिहार के एक मजदूर की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके मौत के कारणों पर परिजनों ने सवाल उठाए हैं. परिजनों को अभी तक कंपनी की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है. इसके साथ ही आरोप लगाया कि चश्मदीदों के मौके से दर्ज बयानों पर पुलिस ने कोई भी FIR दर्ज नहीं की है.

labour
labour

नई दिल्ली/कटिहार :नरेला इलाके में डीडीए फ्लैट बना रही एक निजी कंपनी की निर्माण साइट पर क्रेन से हुए एक हादसे के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके मौत के कारणों पर परिजनों ने सवाल उठाए हैं. बिहार के कटिहार जिले का रहने वाला 19 वर्षीय सागर पिछले 3 महीने से यहां काम करता था.

ये भी पढ़ें - कटिहारः दो ट्रकों की टक्कर में ड्राइवर और खलासी की मौत

परिजनों ने कंपनी पर लगाया लापरवाही का आरोप

सागर की मौत के बाद बाबू जगजीवन राम अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए आए परिजनों ने पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि उन्हें कंपनी ने कोई भी मदद नहीं दी है. इसके साथ ही आरोप लगाया कि चश्मदीदों के मौके से दर्ज बयानों पर पुलिस ने कोई भी FIR दर्ज नहीं की है. सवाल दिल्ली पुलिस पर खड़े किए.

देखें रिपर्ट.

सुरक्षा उपकरणों की कमी के चलते पहले भी कई मौतें

परिजनों ने यह भी बताया कि कई बार कंपनी ऐसे मामलों में बाद में मृतक को मजदूर मानने से इनकार कर देती है. गौरतलब है कि नरेला इलाके में किसी मजदूर की मौत का यह पहला मामला नहीं है. यहां पर पहले भी बड़ी संख्या में मजदूरों की मौत हो चुकी है. एक अन्य मामले में कुछ महीनों पहले यहां एक साथ 4 मजदूरों की मौत हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details