बिहार

bihar

कटिहार: लंबित काण्डों के निपटारे में लापरवाह थानाध्यक्ष पर गिरी गाज, एसपी ने किया सस्पेंड

By

Published : Dec 7, 2020, 5:00 AM IST

लंबित काण्डों के निपटारे में लापरवाही बरतना कटिहार के फलका थानाध्यक्ष को काफी महँगा पड़ गया. नाराज पुलिस अधीक्षक ने आरोपी थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया. वहीं, सालमारी एसएचओ उमेश पासवान को फलका के नए एसएचओ के रूप में नियुक्त किया गया है.

कटिहार
कटिहार एसपी

कटिहार:पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने लंबित काण्डों के निपटारे में लापरवाही बरतने के आरोप में फलका थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल को सस्पेंड कर दिया गया. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने सालमारी ओपी के एसएचओ उमेश पासवान को फलका का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जबकि नगर थाना के इजहार आलम को सालमारी ओपी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया सालमारी ओपी के एसएचओ उमेश पासवान को एक ही थाना में दो वर्षों से ज्यादा का समय गुजर चुका था. इसी की वजह से उन्हें नई जगह पदस्थापित किया गया है. जबकि इजहार आलम को सालमारी ओपी का पद रिक्त रहने के वजह से पदस्थापित किया गया है.

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने सभी दारोगा को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि काम में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी को काण्डों के निपटारा में तत्परता दिखानी होगी. ताकि जिला में सुरक्षा का माहौल बने. नागरिकों का जिला पुलिस पर भरोसा कायम रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details