बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: एटीएम कैश वैन लूट मामले में दिल्ली से 2 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कदवा थाना क्षेत्र में एटीएम कैश वैन लूट कांड में अभी तक 4 अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है 2 अभी भी फरार है. बता दें कि 13 अक्टूबर को दिल्ली से गिरफ्तार दोनों अपराधी पश्चिम बंगाल तथा बिहार के कई जिलों में लूट कांड के आरोपी हैं.

By

Published : Oct 15, 2019, 7:22 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 1:50 PM IST

एटीएम कैश वैन लूट मामले में 2 अपराधी हुए गिरफ्तार

कटिहार:जिले में गुप्त सूचना के आधार पर 6 जून को हुए कैश वैन से 50 लाख के लूट कांड के 2 मुख्य अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी दिल्ली के मालवीय नगर थाना इलाके से गिरफ्तार किये गये हैं. इनके पास से पुलिस ने 25 हजार रुपये और चोरी का एक मोबाइल बरामद किया है.

एटीएम कैश वैन लूट मामला

एटीएम वैन कैश लूट के 2 अपराधियों गिरफ्तार
दरअसल, पूरा मामला कदवा थाना क्षेत्र के रानी सती पेट्रोल पंप का है. जहां 6 जून को एटीएम कैश वैन से 50 लाख रुपए की लूट की गई थी. बताया जाता है कि 6 जून 2019 को एटीएम में पैसा डालने के समय अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े 50 लाख रुपए की लूट की थी. जिसके बाद इन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई.

एटीएम कैश वैन लूट मामले में दो अपराधी हुए गिरफ्तार

दिल्ली में छुपे थे अपराधी
पुलिस अनुसंधान में इस अपराध में 6 लोगों की संलिप्तता पायी गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 2 अपराधियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि एटीएम लूट कांड के अपराधियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है. इस टीम के एक दल को दिल्ली भेजा गया, जो दिल्ली के आसपास के क्षेत्र में छापेमारी कर रही थी. 13 अक्टूबर को मालवीय नगर थाना क्षेत्र से दोनों अपराधियों को 25 हजार रुपए कैश तथा लूटी गई मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया.

पुलिस कर रही है छानबीन
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कदवा थाना क्षेत्र में एटीएम कैश वैन लूट कांड में अभी तक 4 अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है 2 अभी भी फरार है. बता दें कि 13 अक्टूबर को दिल्ली से गिरफ्तार दोनों अपराधी पश्चिम बंगाल तथा बिहार के कई जिलों में लूट कांड के आरोपी हैं. पुलिस ने दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Last Updated : Oct 16, 2019, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details