बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पत्नी के मायके से गायब हुआ था दीपक, पेड़ से लटका मिला शव

कैमूर में एक युवक का शव पेड़ पर लटका (Dead Body Found Hanging On Tree In Kaimur) मिला. मृतक दिल्ली में काम करता था. कुछ दिन पहले वह अपनी पत्नी के साथ उसके मायके गया. जिसके बाद से वह गायब हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

कैमूर में युवक का शव पेड़ से लटका मिला
कैमूर में युवक का शव पेड़ से लटका मिला

By

Published : Nov 15, 2022, 5:47 PM IST

कैमूर:बिहार के कैमूर में एक शादीशुदा युवक का शव बरामद(Dead Body Found In Kaimur) किया गया. शव पेड़ पर फंदे से लटक रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ये मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के रोहिया गांव का है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मृतक दिल्ली में काम करता था. कुछ दिन पहले गांव लौटकर वापस आया और पत्नी को लेकर उसके मायके गया. उसके बाद से ही वह गायब हो गया.

यह भी पढ़ें:गोपालगंज में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

नहर के पास पेड़ पर लटका मिला शव: जानकारी के मुताबिक नुआंव थाना क्षेत्र के महोरो गांव निवासी राम केश्वर सिंह के 23 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार कुछ दिन पहले अपनी पत्नी को लेकर उसके मायके मझगांव आया था. इसी के बाद से ही वह गायब हो गया. मंगलवार को दीपक का शव रामगढ़ थाना क्षेत्र के रोहिया गांव के उत्तर एक नहर के पास पेड़ से लटका मिला. मृतक के चाचा ने उसकी हत्या की आशंका जताते हुए बताया कि वह दिल्ली में काम करता था. कुछ दिन पहले ही वापस गांव लौटकर आया था.

यह भी पढ़ें:मोतिहारीः गंडक नदी में बहता मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस पहचान में जुटी

मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम:इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और कब्जे में लेकर भभुआ पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही घटनास्थल की बारीकी से जांच की. मृतक के परिजनों का मनाना है कि युवक की हत्या की गयी है. इसके बाद शव को पेड़ से लटका दिया गया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा. पीड़िता परिजनों से भी पूछताछ चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details