कैमूरः आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में कुल 6,55,349 लाभुकों का गोल्डेन कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. जिसमें अभी तक 28,425 कार्ड बनाया जा चुका है. शेष लोगों का कार्ड बनाने के लिए विभिन्न प्रखंडों के सभी पंचायतों में कैंप लगाया जाएगा. ये जानकारी जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
ऐसे बनवाए गोल्डेन कार्ड
जिलाधिकारी ने कहा कि लाभुक 10 जनवरी से पहले कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर 30 रुपये शुल्क देकर अपना गोल्डेन कार्ड बनवा सकते हैं. इसके अलावा जिला प्रशासन विभिन्न प्रखंडों के सभी पंचायतों में अलग-अलग तिथि को कैंप लगाकर गोल्डेन कार्ड बनाने जा रहा है, लाभुक वहां भी अपना कार्ड बनवा सकते हैं. गोल्डेन कार्ड बनवाने के लिए लाभुकों को अपने साथ राशन कार्ड का मूल प्रति और आधार कार्ड साथ लेकर आना होगा.