कैमूरः इमारत शरिया बिहार के साथ-साथ झारखंड और उड़ीसा के मुस्लिम नौजवानों को उच्च शिक्षा देने की तैयारी में है. नौजवानों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की शिक्षा जिला मुख्यालय स्तर पर उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए तीनों राज्यों में बड़े स्तर पर तहरीक चलाई जा रही है. ये बातें कैमूर में बबुरा स्थित मदरसा कसिमुल उलूम में इमारत शरिया के नाजिम मौलाना अहमद हुसैन कासमी ने कही. वे कैमूर के मुस्लिम बुद्धिजीवी लोगों को संबोधित कर रहे थे.
भोजन की ही तरह शिक्षा की भी जरूरत
पटना से कैमूर पहुंचे इमारत शरिया के नाजिम मौलाना अहमद हुसैन कासमी ने कहा, हर अभिभावक को अपने बच्चों को शिक्षा देना चाहिए. यह उतना ही अहम है, जितना बच्चे को भोजन देना अहम है. बड़ी संख्या में मुस्लिम नौजवान तथा बच्चे शिक्षा से काफी दूर हैं. प्राइमरी शिक्षा और उच्च शिक्षा से वंचितों में एक बड़ी संख्या है, जो बच्चे किसी तरह उच्च शिक्षा हासिल कर भी चुके हैं. लेकिन तकनीकी या मेडिकल शिक्षा के साथ-साथ रोजगारपरक शिक्षा प्राप्त नहीं करने से बेरोजगार बैठे हैं. ऐसे में खाली समय में युवा अपराध की तरफ जाने लग जाते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा को इस्लाम में प्राथमिकता के आधार पर बयान किया गया है.
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने उत्तराखंड के सीएम से की बात, कहा-आपदा की घड़ी में हमलोग हैं साथ